Etawah News: सिलेंडर ब्लास्ट, घर में हुआ धमाका, मची चीख पुकार, महिला की हुई मौत
Etawah News: फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एकता कॉलोनी में मंगलवार की रात को एक परिवार अपने घर पर खाना बनाने का काम कर रहा था तब यह अचानक से गैस सिलेंडर लीक होती है और उसमें आग लग गयी।;
सिलेंडर ब्लास्ट, घर में हुआ धमाका (photo: social media )
Etawah News: एकता कॉलोनी में खाना बनाते समय अचानक से एक गैस सिलेंडर फट गया। इस घटना में तीन लोग आग की चपेट में आ गए इसके बाद उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से घर से बाहर निकाला गया और एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
गैस सिलेंडर में हुआ जोर का धमाका
इटावा में फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एकता कॉलोनी में मंगलवार की रात को एक परिवार अपने घर पर खाना बनाने का काम कर रहा था तब यह अचानक से गैस सिलेंडर लीक होती है और उसमें आग लग जाती है कुछ देर बाद धमाका हो जाता है। धमाका इतना तेज होता है कि आसपास के लोग मौके पर दौड़ कर पहुंचते हैं तो तीन लोग आग से बुरी तरीके से झुलसे हुए पाए जाते हैं। जिनके तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया जाता है।
इलाज के दौरान महिला ने तोड़ा दम
मकान के अंदर हुए धमाके के मामले में पता चला कि सुमन देवी नाम की महिला आंगनवाड़ी में कार्यकत्री के रूप में काम करती है। सुमन देवी की बहू सिम्मी मंगलवार की रात को अपने घर पर खाना बना रही थी। तभी अचानक से सिलेंडर में जोर का धमाका होता है। धमकी की आवाज सुनते ही सुमन का बेटा नितिन मौके पर पहुंचता है। तभी नितिन भी आग की चपेट में आ जाता है। तुरंत आसपास के लोग मौके पर पहुंचते हैं जहां एंबुलेंस को बुलाया जाता है और तीनों को जिला अस्पताल के लिए भेजा जाता है जहां दो की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए भेजा जाता है यहां पर बुधवार को इलाज के दौरान सुमन देवी दम तोड़ देती है जिसके बाद परिवार के लोगों में कोहराम का मातम छा जाता है। वहीं पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।