Etawah News: दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने की कार्रवाई

Etawah News: प्रधानी चुनाव को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए इसके बाद कहा सुनी हुई और फिर मामला इस कदर बिगड़ गया कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी डंडे और पत्थर बरसाने लगे;

Update:2025-04-09 17:21 IST

Etawah News: जसवंतनगर इलाके में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया जिसमें जमकर मारपीट हुई। मारपीट जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें कुछ लोग एक दूसरे पर लाठी डंडे से हमला करते हुए दिखाई दिए।

पुरानी रंजीश से जुड़ा मामला

इटावा के एक गांव से दो पक्षों के बीच मारपीट से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग वर्चस्व को लेकर एक दूसरे पर लाठी-डंडे बरसाते हुए दिखाई दिए। इस घटना में कई लोग घायल हो गए।

बताते चलें कि मामला जसवंतनगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भोसान का है। यहां गांव में मंगलवार को पुरानी प्रधानी चुनाव को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए इसके बाद कहा सुनी हुई और फिर मामला इस कदर बिगड़ गया कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी डंडे और पत्थर बरसाने लगे।

इस बवाल को देखकर गांव के लोग काफी डर गए। काफी देर तक दोनों तरफ से लाठी डंडे और पत्थर चलते रहे रहे। फिर बाद में इस घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया।

मामले में कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक परचून की दुकान पर मंगलवार को दो पक्षों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा इस कदर बड़ा की दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई। इस मामले में मंगलवार को 15 लोगों को हिरासत में लिया गया था और बुधवार को 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें से छह लोगों को जेल भेजने का काम किया गया। वही उनके ऊपर बलवा झगड़ा करने जैसी गंभीर धाराएं लगाई गई है। लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई।

Tags:    

Similar News