Etawah News: रिश्वत लेते वीडियो में कैद हुआ बाबू, जमीन वेरिफिकेशन के लिए मांगे थे रुपए

Etawah News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की बात कर रहे हैं लेकिन ऐसा इटावा में होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है।;

Update:2025-04-06 15:34 IST

etawah news

Etawah News: जिले में एक बाबू रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हो गए। जब वीडियो वायरल हुआ तो रिश्वत लेने वाले बाबू और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। वहीं क्षेत्र अधिवक्ताओं ने शिवपाल यादव से रिश्वतखोर बाबू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

जीरो टॉलरेंस को नहीं मान रहे बाबू

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की बात कर रहे हैं लेकिन ऐसा इटावा में होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। यहां रिश्वतखोर बाबू का वीडियो सोशल मीडिया पर एक खूब वायरल हो रहा है। जिसमें किसी काम के लिए बाबू ₹500 की रिश्वत लेता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल हुआ तो रिश्वत लेने वाले कर्मचारियों और बाबुओं में हड़कंप मच गया। बताते चलें की वायरल वीडियो 2 अप्रैल का बताया जा रहा है जब जमानत के कागजों का सत्यापन कराने के लिए सोनू कुमार ताखा तहसील में पहुंचे थे। जहां क्रिमिनल एलमद के पद पर तैनात अनिल दीक्षित ने पीड़ित से काम कराने के तौर पर ₹500 मांगे। जब पीड़ित ने ₹500 दिए तो साथ में एक वीडियो भी बना लिया जिसमें साफ तौर देखा गया कि बाबू ₹500 पीड़ित से लेता है और उनको दराज में डाल देता है। लोग बात करते हुए सुनाई देते हैं कि मार्केट में पाकिस्तान की नकली नोट आ गए हैं। इस बाबू कहते हैं आने दो देख लेंगे।

रिश्वतखोर बाबू के बारे में पीड़ित ने दी जानकारी

पीड़ित सोनू कुमार ने बताया कि मैं अपने जमीन के कागज का वेरिफिकेशन करने के लिए ताखा तहसील में गया था। जहां पर क्रिमिनल एलमद के पद पर तैनात अनिल दीक्षित ने मुझसे काम कराने के लिए ₹500 मांगे। मैंने जब उनको रुपए दिए तब उसके बाद मेरा काम किया गया।

शिवपाल यादव को अधिवक्ताओं ने लिखा पत्र

अधिवक्ताओं के द्वारा रिश्वतखोर बाबू अनिल दीक्षित को लेकर एक पत्र क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव को दिया गया है। जिसमें बताया गया है कि अनिल दीक्षित लगातार लोगों से रिश्वत ले रहे हैं और लोगों को धमकाने का काम भी कर रहे हैं। निवेदन है कि इन्हें तत्काल रूप से हटाया जाए जिससे लोगों को हो रही समस्याओं से निजात मिल सके। शिकायत करने वालों में एडवोकेट सुरजीत सिंह, विनय कुमार, प्रेम सिंह यादव, अनुपम कुमार शाक्य समेत अन्य अधिवक्ता शामिल है। 

Tags:    

Similar News