Etawah News: गृह क्लेश में पति पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान
Etawah News: हर्राजपुरा गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक दंपति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।;
Etawah News: इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हर्राजपुरा गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक दंपति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
अलग-अलग जगह पर लड़के मिले दोनों के शव
इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हर्राजपुरा में विशाल अपनी पत्नी रोशनी और अपने 3 महीने के बच्चे के साथ में किराए के मकान पर रहा करते थे। विशाल ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण किया करता था। शुक्रवार को विशाल और रोशनी में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद विशाल घर से बाहर चला गया कुछ देर बाद घर पर पहुंचा तो रोशनी दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे पर झूल रही थी। यह नजारा देखने के बाद विशाल अपने गांव में ही बने पुश्तैनी मकान पर पहुंचा और वहां फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना के बारे में विशाल की मां ने दी जानकारी
विशाल के द्वारा फांसी लगाई जाने के दौरान उसकी मां अपने घर पर नहीं थी, जब विशाल की मां अपने घर पर पहुंची तो देखा कि उसका बेटा फांसी के फंदे पर झूल रहा था। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची जहां रोशनी और विशाल के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा। जांच पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इस मामले को लेकर विशाल की मां ने जानकारी दी और बताया कि लगभग तीन बर्ष पूर्व विशाल की शादी कटफोरी के समीपवर्ती गांव शेखूपुर से रोशनी के साथ हुई थी शादी के कुछ समय बाद ही विशाल और उसकी पत्नी पहले बकेवर में एक किराये के मकान में रही फिर गांव में ही मकान किराये पर लेकर रहने लगे थे विशाल आटो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था साथ ही विशाल के तीन भाई व एक बहिन थी जिसमें विशाल दूसरे नम्बर का भाई था। मृतक विशाल के तीन माह का बच्चा था जिसका मुडंन संस्कार शुक्रवार को कालिका मंदिर पर होना था।
घटना के बारे में एसएसपी ने दी जानकारी
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हर्राजपुर गांव में गृहकलेश के चलते पहले पत्नी ने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या की है उसके बाद पति ने रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मामले की जांच पड़ताल में गृहकलेश की बात सामने निकलकर आयी है मौके पर एएसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह सीओं भरथना अतुल प्रधान सहित थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की गंभीरता के साथ जाँच पड़ताल की जा रही।