Etawah News: पचनदा पर बनाया जाए बांध, सपा सांसद ने संसद में की मांग
Etawah News: इटावा जिले के चकरनगर ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला पचनदा बेहद खूबसूरत है। इसे एक अनोखा धार्मिक स्थल माना जाता है। लेकिन यहां रहने वाले लोगों को हमेशा समस्याओं का सामना करना पड़ता रहा है।;
SP MP Jitendra Kumar Dohare (photo: social media )
Etawah News: इटावा लोक सभा सांसद जितेंद्र दौहरे ने एक बार फिर से संसद में अपने क्षेत्र की जनता की आवाज को उठाने का काम किया। अबकी बार उन्होंने पचनदा का जिक्र किया और वहां पर बांध बनाए जाने की मांग की।
पचनदा पर दिखता है खूबसूरत नजारा
इटावा जिले के चकरनगर ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला पचनदा बेहद खूबसूरत है। यहां यमुना, चंबल, क्वारी, सिंध और पहुज मिलती है। इसे एक अनोखा धार्मिक स्थल माना जाता है। लेकिन यहां रहने वाले लोगों को हमेशा समस्याओं का सामना करना पड़ता रहा है। इसकी वजह यह है कि यहां किसी भी तरीके का वांध नहीं है। जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद जितेंद्र दौहरे ने स्थानीय लोगों की संसद में आवाज उठाने का काम किया। उन्होंने अध्यक्ष महोदय के सामने कहा कि मैं इटावा से आता हूं और चकरनगर ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत पचनदा इलाका आता है जहां पांच नदियां मिलती हैं। मैं मांग करता हूं कि वहां वांध बनवाना बहुत जरूरी है। क्योंकि कई सालों से वहां के लोग मांग कर रहे हैं और इसको लेकर कई बार सर्वे भी हो चुका है। कई करोड़ रुपये भी सर्वे में खर्च हो चुका है। अगर वहां की जनता के लिए आप वांध बनवाने का काम करेंगे। वहां के हजारों किसानों को बहुत लाभ मिलेगा।
सांसद ने कुछ दिन पहले भी संसद में की थी मांग
संसद में कुछ दिन पहले सपा सांसद ने अपने लोकसभा क्षेत्र को लेकर मांग उठाई थी। जिसमें उन्होंने भरथना का जिक्र करते हुए कहा था कि कोरोना काल से पहले कई ट्रेने यहां रुकती थी लेकिन कोरोना के बाद से अब यहां पर ट्रेने नहीं रुकती हैं। वही फफूंद रेलवे स्टेशन का भी जिक्र किया था बताया था कि ऐसा ही कुछ यहां भी कोरोना काल से पहले देखने को मिलता था जब कहीं ट्रेनों का यहां ठहराव था लेकिन कोरोना के बाद से अब यहां ट्रेनों का ठहराव नहीं है। वही औरैया में रेलवे लाइन का भी जिक्र किया था और कहा था कि यह क्षेत्र रेलवे से नहीं जुड़ा है अगर रेलवे से जुड़ जाता है तो लोगों को सफल करने में आसानी होगी।