Etawah News: शराब पीने के दौरान हुआ झगड़ा, पुलिस को दिए लूट की झूठी सूचना, पुलिस ने की कार्रवाई

Etawah News: शराब पीने के दौरान कुछ लड़कों में आपस में झगड़ा हो गया जिसके बाद एक लड़के ने पुलिस को लूट की झूठी सूचना दी।;

Update:2025-04-03 18:04 IST
robbery after liquer Drinking action taken by police

शराब पीने के दौरान हुआ झगड़ा, पुलिस को दिए लूट की झूठी सूचना, पुलिस ने की कार्रवाई (Photo- Social Media)

  • whatsapp icon

Etawah News: कोतवाली इलाके में शराब पीने के दौरान कुछ लड़कों में आपस में झगड़ा हो गया जिसके बाद एक लड़के ने पुलिस को लूट की झूठी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जांच पड़ताल की तो लूट की सूचना झूठी निकली।

शराब पीने के दौरान मारपीट गाली-गलौज

इटावा में कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनंद नगर कोल्ड स्टोरेज के पास गोविंद नगर इलाके में रहने वाला अरुण शुक्ला अपने दोस्त के साथ में बुधवार को शराब पी रहा था तभी शोएब और सैफ वहां पहुंच जाते हैं। जहां बैठकर शराब पीने लगते हैं। शोएब सिगरेट पीने के लिए अरुण शुक्ला से माचिस मांगता है। जिसके बदले में अरुण को ₹20 देता है बोलता है माचिस लाना गुटका लाना और बाकी के रूपये आपके टिप के है। इस बात पर दोनों के बीच झगड़ा हो जाता है, गाली गलौज शुरू हो जाती है। शोएब के द्वारा पुलिस को चेन लूटने की सूचना दी जाती है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेती है और लूट की घटना को झूठा बताती है।

झूठी सूचना देने वालों पर होगी कार्रवाई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के द्वारा बताया जाता है कि पुलिस को 2 अप्रैल को सूचना मिली थी कि शोएब नाम के व्यक्ति की चेन छीन ली गई है। मामले की जांच पड़ताल की गई तो मामला पूरी तरीके से झूठा निकला। पूछताछ की गई तो बताया कि पुलिस को लूट की झूठी सूचना इसलिए दी गई थी क्योंकि पुलिस इस सूचना से जल्दी आ जाती है।

मामले की जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि इन लोगों के बीच में शराब पीने के दौरान झगड़ा हुआ और उसके बाद मारपीट और गाली गलौज हुई। इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। वही मैं लोगों से अपील करता हूं कि आप सत्य घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दें, पुलिस आपकी मदद के लिए बनी है आप मदद के लिए ही पुलिस को बुलाएं। अगर कोई झूठी सूचना देता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी जरूर होगी।

Tags:    

Similar News