Etawah News: प्रवीण कुमारी ने सपा से किया नामांकन, ये लोग रहे मौजूद

Etawah News: इकदिल नगर पंचायत में एक बार फिर से अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है। यहां अध्यक्ष पद के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर तारीख का ऐलान हो चुका है।;

Update:2025-04-15 15:46 IST

etawah news

Etawah News: इकदिल में होने वाले अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के तरफ से प्रवीण कुमारी ने मंगलवार को नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान उनके साथ समाजवादी पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे।

सपा ने प्रवीण कुमारी पर फिर जताया भरोसा

इटावा की इकदिल नगर पंचायत में एक बार फिर से अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है। यहां अध्यक्ष पद के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर तारीख का ऐलान हो चुका है। उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत की तैयारी में जुट गए हैं। वहीं समाजवादी पार्टी ने भी एक बार फिर से अपने पिछले उम्मीदवार प्रवीण कुमारी पर भरोसा जताया और फिर से टिकट देने का काम किया। बताते चलें कि 2023 में हुए हैं नगर पंचायत चुनाव में इकदिल से समाजवादी पार्टी ने प्रवीण कुमारी को टिकट दिया था लेकिन उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी फूलन देवी को टक्कर देने का काम किया लेकिन आखिर में उनसे वह हार गई और फूलन देवी को 2945 वोट मिले थे जबकि प्रवीण कुमारी को 2860 बोट मिले थे। जिससे फूलन देवी ने प्रवीण कुमारी को 85 वोट से हरा दिया था।

अध्यक्ष का देहांत होने पर फिर हो रहा चुनाव

इकदिल नगर पंचायत अध्यक्ष फूलन देवी का 17 नवंबर 2024 को दिल का दौरा पढ़ने से निधन हो गया था। जिसके बाद से नगर पंचायत अध्यक्ष पद की कुर्सी खाली हो गई थी। जिस पर फिर से अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव कराए जाने को लेकर अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। जो 15 अप्रैल तक चलेगी। वही 16 अप्रैल तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 19 अप्रैल को नामांकन करने वाले उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। 21 अप्रैल उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह दिए जाएंगे और 2 मई को सुबह 7ः00 से शाम 5ः00 बजे तक मतदान किया जाएगा।

सपा उम्मीदवार ने जताया भरोसा

इकदिल नगर पंचायत में होने वाले अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव को लेकर पार्टी ने फिर से प्रवीण कुमारी पर भरोसा जताते हुए अपना उम्मीदवार घोषित किया। जिसके बाद मंगलवार को प्रवीण कुमारी अपना नामांकन दाखिल करने के लिए नामांकन स्थल पर पहुंची जहां पर उन्होंने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू, सपा लोकसभा सांसद जितेंद्र दौहरे, भर्थना विधायक राघवेंद्र गौतम, जिला महासचिव वीरू भदोरिया, अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष फरहान शकील, मु. यूनिस अंसारी इकदिल, असर (एडवोकेट) समेत अन्य नेता और कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News