Etawah News: प्रेमी ने साथी के साथ मिलकर की प्रेमिका की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

Etawah News: पुलिस ने 24 घंटे के अंदर एक महिला की हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने का काम किया जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की।;

Update:2025-04-12 18:56 IST

प्रेमी ने साथी के साथ मिलकर की प्रेमिका की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा (Photo- Social Media)

Etawah News: इटावा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर एक महिला की हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने का काम किया जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की।

पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों आरोपी

इटावा में 11 अप्रैल को थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक महिला के द्वारा थाना सिविल लाइन पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसमें उसने दो नाम दर्ज लोगों के खिलाफ शिकायत की थी। प्रार्थना पत्र में बताया था कि विपक्षी सुरेन्द्र यादव उर्फ वाला एवं उसके साथी द्वारा वादिनी की बहिन उम्र 24 वर्ष को दिनांक 07.04.2025 को समय करीब 09.00 बजे रात्रि में आईटीआई चौराहा व मैनपुरी फाटक के बीच से अपहरण कर लिया गया है। इस मामले को पुलिस द्वारा गंभीरता के साथ लिया जाने लगा। लोहन्ना चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग की जा रही थी ।


इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर 02 अभियुक्तों को निर्माणाधीन केदारेश्वर मन्दिर के पास से पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।

रुपए को लेकर हुआ था झगड़ा

पकड़े गए अभियुक्त शिवेन्द्र से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि मेरा अंजली से प्रेम प्रसंग था दिनांक 07/08.04.2025 की रात्रि को हम लोगों ने शराब पी रखी थी इसी दौरान महिला द्वारा पैंसों की माँग करने पर मेरा उससे विवाद हो गया और गमछा का प्रयोग कर मैंने उसका गला घोंट दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी और शव को छिपाने के उद्देश्य से यमुना नदी के पुल पर जाकर शव को अपने साथी गौरव की सहायता से नदी में फेंक दिया था तथा उसकी स्कूटी को जला दिया था।

अभियुक्तों की निशादेही के आधार पर घटना में प्रयुक्त गमछा, टाटा टिआगो कार को बरामद किया गया। वही पकड़े गए अभियोग के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की और उन्हें जेल पहुंचाया।

Tags:    

Similar News