Etawah News: घर पर सो रहे युवक की गोली मार कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
Etawah News: भरथना थाना क्षेत्र अंतर्गत घर पर सो रहे एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना से पूरी इलाके में सनसनी फैल गई है, तो वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है।;
घर पर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या (मृतक-लाल सिंह) (Photo- Social Media)
Etawah News: इटावा जनपद के भरथना थाना क्षेत्र अंतर्गत घर पर सो रहे एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना से पूरी इलाके में सनसनी फैल गई है, तो वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
सोते वक्त युवक को मारी गई गोली
इटावा में भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला मुलू विवौली में रहने वाला 27 साल का लाल सिंह मेटा वर्क्स में काम करता है तो वही ऑनलाइन ट्रेडिंग का भी काम करता करता था। मंगलवार को करीब 1:00 बजे लाल सिंह की कुछ लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां मृतक लाल सिंह के शव को कब्जे में लिया और आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
भाई ने लगाया रुपए की लेनदेन और जमीन को लेकर गोली मारे जाने का आरोप
मृतक के भाई सिंटू ने बताया कि मेरे बड़े भाई लाल सिंह घर के बाहर सो रहे थे और मैं कमरे में सो रहा था। तभी 1:00 बजे के करीब गोली चलने जैसी आवाज सुनाई दी। तुरंत कमरे की तरफ दौड़ कर पहुंचा और वहां अपने भाई को आवाज लगाई तो वह नहीं उठे। वहीं पास में मेरा भाई मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। उसके सिर से काफी खून निकल रहा था। मेरे भाई ऑनलाइन ट्रेडिंग का काम करता था और कुछ दिनों से उनका पैसों की लेनदेन और जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था। जिसको लेकर मेरे भाई की हत्या कर दी गई।
मामले का जल्द होगा खुलासा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने घटना को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि एक युवक को गोली लगने का मामला सामने आया था। जहां हमारी फॉरेंसिक टीम पहुंची तो पता चला कि उसके उसके बाएं तरफ सिर पर गोली लगी हुई है। उसको जब तक अस्पताल पहुंचाया गया था तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
आगे कहा कि ऐसा लग रहा है कि युवक को गोली मारी गई है क्योंकि युवक के पास कोई भी तमंचा बरामद नहीं किया गया। इस मामले में अभी कुछ कहना सही नहीं होगा क्योंकि इसमें घर वाले और बाहर वाले शामिल हो सकते हैं। इसकी जांच सीओ और एसपी के नेतृत्व में की जा रही है। अगर कोई दोस्ती पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।