Etawah News: सड़क पर खड़ा ट्रक बना आग का गोला, दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
Etawah News: मामला फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दतावली नहर पुल के पास इटावा बरेली हाईवे का है।;
etawah news
Etawah News: इटावा-बरेली मार्ग पर सड़क पर खड़े एक ट्रक में अचानक से भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची जहां ट्रक में लगी आग पर काफी कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका।
खाली ट्रक में अगले हिस्से में लगी भीषण आग
इटावा-बरेली मार्ग पर उस समय लोगों में अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला है जब अचानक से आरजे48 जीए0095 नंबर के एक ट्रक में भीषण आग लग गई और कुछ देर बाद ट्रक धूँ धूँ कर जलता हुआ दिखाई दिया। बताते चलें कि मामला फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दतावली नहर पुल के पास इटावा बरेली हाईवे का है। यहां शनिवार को सड़क किनारे ट्रक में आग लगी हुई दिखाई दिए। जिसमें देखा गया है कि ट्रक बुरी तरीके से जलता हुआ दिखा। ट्रक में आग लगने के बाद जलता हुआ एक वीडियो भी सामने आया है जिसमे ट्रक के अगले हिस्से में भी सड़क लगी हुई दिखाई दी। वहीं इस घटना को लेकर दमकल विभाग की टीम को सूचना दी गई। सूचना मिलती ही दमकल की टीम मौके पर पहुंचे।
चालक परिचालक की बची जान
फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके के दतावली नहर के पास में ट्रक में आग लगने के मामले में पता चला कि जिस वक्त ट्रक में आग लगी उस वक्त ट्रक के अंदर कोई भी मौजूद नहीं था। क्योंकि ट्रक चालक परिचालक पहले ही बाहर निकल कर कहीं जा चुके थे और उसके बाद से ट्रक में आग लगी। घटना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने काफी कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक में लगी आग पर काबू पाया। ट्रक में आग कैसे लगी इसके बारे में अभी तक नहीं पता चल सका लेकिन अनुमान यही लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते ट्रक में आग लगी होगी।