Etawah News: पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, मरने से पहले बनाई वीडियो
Etawah News: बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रजपुरा छतनापुरा माइनर के पास सोमवार को कुछ लोग बंबे के किनारे से होकर गुजर रहे है तभी उनकी नजर आम के पेड़ पर लटके एक शख्स पर पड़ी।;
etawah news
Etawah News: जिले के बकेवर के एक गांव में बंबे के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर एक युवक का शव झूलता हुआ मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां शव को फांसी की फंदे से नीचे उतारा।
रस्सी के सहारे आम के पेड़ पर झूल रहा था युवक का शव
इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रजपुरा छतनापुरा माइनर के पास सोमवार को कुछ लोग बंबे के किनारे से होकर गुजर रहे है तभी उनकी नजर आम के पेड़ पर लटके एक शख्स पर पड़ी। वहीं पास में एक बाइक भी खड़ी दिखाई दी। इस मामले के बारे में आसपास के लोगों को जानकारी हुई तो भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए जहां घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और जांच पड़ताल शुरू कर दी।
11 अप्रैल को ग्वालियर के लिए निकला था युवक
मृतक के बारे में पुलिस के द्वारा पता किया गया तो मरने वाले का नाम अंशु है जिसकी उम्र विशाल है जो की शकूरपुर इलाके का रहने वाला है। अंशु ने 11 अप्रैल को एक वीडियो को बनाया था जिसको सोशल मीडिया पर अपलोड किया था जिसमें वह कहता हुआ दिखाई दे रहा था कि वह किसी लड़की से प्यार करता है और लड़की ने उसे ग्वालियर में बुलाया है।
लड़के को कहीं ना कहीं कोई डर था जिसको लेकर वह वीडियो में ये भी कहता हुआ दिखाई दिया कि उसके साथ कुछ भी हो सकता है इसलिए मैं लोगों को बता देना चाहता हूं कि मैं ग्वालियर पहुंचने वाला हूं कुछ ही दूरी पर ग्वालियर है। आगे मेरे साथ क्या होगा इसके बारे में मुझे नहीं पता लेकिन इस वीडियो के जरिए सबको पता चल जाएगा कि मैं कहां पर गया था।
पिता बोला हत्या कर शव को लटकाया गया
मृतक के पिता अजीत ने बताया 11 अप्रैल को घर से निकला था उसने किसी को नहीं बताया था कि वह कहां जा रहा फिर बाद में उसका वीडियो मिला तब पता चला कि वह ग्वालियर जा रहा है। इसके बाद इस मामले में पुलिस को जानकारी दी गई थी लेकिन पुलिस ने कोई भी मदद नहीं की और उसके बाद आज उसकी फांसी के फंदे पर शव लटकता हुआ पाया गया। मुझे पता है कि मेरी बेटे की इन लोगों ने हत्या कर दी और उसके बाद फांसी के फंदे पर लटका दिया। मैं पुलिस से मांग करता हूं कि मामले की जांच पड़ताल की जाए और जो भी लोग इसमें दोषी हो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।