Etawah News: वर्चस्व को लेकर एक गुट पर हमला, पांच लोग हुए घायल

Etawah News: फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भरथना रोड लक्ष्मण वाटिका से एक मामला सामने आया जहां किन्नत गुट के लोगों के साथ मारपीट की गई।;

Update:2025-04-14 14:46 IST

etawah news

Etawah News: जिले में किन्नरों के गुट से जुड़े वर्चस्व का मामला सामने आया है। जहां एक किन्नर गुट ने दूसरे गुट पर मारपीट करने का आरोप लगाया। वहीं इस मामले में एसएसपी ने जांच कर कार्रवाई की बात कही।

किन्नरों में लगातार मारपीट के आ रहे मामले

इटावा में फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भरथना रोड लक्ष्मण वाटिका से एक मामला सामने आया जहां किन्नत गुट के लोगों के साथ मारपीट की गई। इस मारपीट में कुल पांच लोग घायल हो गए। जिसको लेकर नंदिनी पांडे किन्नर ने एक दूसरे किन्नर गुट पर आरोप लगाया है कि रविवार की शाम को हमारे गुट के कुछ लोग शादी में बधाई के लिए रुपए मांगने के लिए गए थे तभी कुछ फर्जी किन्नर भारी संख्या में मौके पर पहुंच गए और वहां पर हमारे लोगों के साथ में मारपीट की। गले में पहने सोने की चेन हाथ की उंगलियों में मौजूद अंगूठी समेत अन्य सामान को लूट कर फरार हो गए। ऐसा कुछ दिन से देखा जा रहा है दो-तीन साल से कुछ किन्नर यहां पर फर्जी तरीके से घूम रहे हैं और हम लोगों पर हमला कर रहे। हम चाहते हैं कि हमलावरों पर कार्रवाई की जाए।

हमले में पांच लोग हुए घायल

किन्नर नंदिनी पांडे ने बताया कि जिन लोगों ने हमारे लोगों पर हमला किया उनमे एक का नाम बेला उर्फ समीर है, पूजा उर्फ जय हिंद, विभु यादव, करण जाटव, राघव राजपूत, तमन्ना उर्फ़ राहुल, काजल, परख, संजना आरिका शामिल है। वहीं के हमले में हमारे पांच लोग घायल हुए हैं जिसमें धड़कन, छुटकी, ऋषिका, सुहेल, ऑटो उज्ज्वल, शामिल है।

अपने-अपने एरिया को लेकर हुआ झगड़ा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि बसरेहर और फ्रेंड्स कॉलोनी से जुड़े दो मामले पहले भी सामने आए थे। एक और मामला सामने आया है पूरे मामले की जांच की जा रही है इसमें पता चला है कि उनके कुछ एरिया होते हैं और यह अपने-अपने एरिया में रुपए मांगने का काम करते हैं। ऐसे में एक दूसरे के एरिया में जब यह लोग घुस जाते हैं तभी झगडा हो जाता है। इस झगड़े को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और जांच भी की जा रही है।

Tags:    

Similar News