Etawah News: गेट की सीढ़ियों पर लटका मिला व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस
Etawah News: इटावा जिले के बकेवर इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब एक व्यक्ति का फांसी के फंदे पर पुलिस को शव झूलता हुआ मिला। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां शव को कब्जे में लिया।;
गेट की सीढ़ियों पर लटका मिला व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस (Photo- Social Media)
Etawah News: काशीराम कॉलोनी में एक व्यक्ति का फांसी के फंदे पर शव झूलता मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां व्यक्ति के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
गेट पर लटका मिला शख्स का शव
इटावा जिले के बकेवर इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब एक व्यक्ति का फांसी के फंदे पर पुलिस को शव झूलता हुआ मिला। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां शव को कब्जे में लिया। मामले को लेकर बताया गया की घटना बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत काशीराम कॉलोनी की है।
यहां रविवार तकरीबन 2:30 बजे एक व्यक्ति समसपुरा थाना भरथना निवासी रजनीश बाथम के घर के बाहर से गुजर रहा था तभी उसकी नजर एक सीढ़ियों के ऊपर लगे गेट पर पड़ी। जिस पर एक व्यक्ति फांसी के फंदे पर झूल रहा था। घटना की जानकारी जैसे आसपास के लोगों को ही वैसे ही भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। इस घटना के बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दी।
शव को उलझी पुलिस
पुलिस के द्वारा मरने बाले व्यक्ति की शिनाख्त कर ली गई है। मरने बाले का नाम बृजेश उर्फ गुड्डू है। जिनकी उम्र 48 साल है जो की बिलासपुर कोठी थाना बकेवर जनपद इटावा के रहने वाले हैं। बृजेश का जिस जगह पर शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला उससे मामला काफी गंभीर होता हुआ दिखाई दे रहा।
क्योंकि बृजेश का शव सीढ़ियों पर ऐसा खड़ा हुआ दिखाई दिया जैसे मानो उसने आत्महत्या नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई हो। वहीं मृतक के पास में एक लाल रंग की पॉलिथीन भी रखी हुई दिखाई दी। फिलहाल में पुलिस के द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।