स्कूल के अकाउंटेंट ने छात्रा से किया रेप, अश्लील फोटो से करता था ब्लैकमेल

Update:2018-08-18 12:04 IST

कानपुर: 9 वी क्लास में पढने वाली छात्रा को स्कूल का ही अकाउंटेंट ब्लैकमेल कर छात्रा के साथ रेप कर रहा था। अकाउंटेंट छात्रा को उसकी अश्लील पिक दिखा कर ब्लैकमेल करता था और छुट्टी के दिन भी उसे मिलने के लिए बुलाता था। अकाउंटेंट की हरकतों से परेशान छात्रा ने इसकी जानकारी अपने पैरेंट्स को दी। परिजनों ने अकाउंटेंट के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है ,पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ये है पूरा मामला

कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित राम मोहन हाते में रहने वाली 9 वी क्लास की छात्रा पास के ही एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है।स्कूल में अकाऊटेंट आशीष कुमार ने छात्रा से दोस्ती बना ली ,दोनों मोबाइल पर बात करने लगे। इसके बाद अक्सर दोनों जुलने लगे। इसी दौरान आशीष ने छात्रा के कुछ अश्लील पिक खीच लिए थे। अश्लील पिक छात्रा को दिखाकर अकाऊटेंट उसके साथ रेप करने लगा।

यह भी पढ़ें .....दरोगा की दरिंदगी: होटल में दसवीं की छात्रा से किया रेप, कई धाराओं में केस दर्ज

छात्रा का आरोप है कि जिस दिन स्कूल की छुट्टी होती थी उस दिन भी आशीष किसी न किसी बहाने से बुलाता था। इसके बाद अपने साथ सुनसान जगह लेकर अश्लील फोटो से ब्लैक मेल कर रेप करता था।उसकी इन्हीं हरकतों से परेशान हो कर मैंने अपने पैरेंट्स को इस घटना की जानकारी दी। आशीष लगातार फोटो को वायरल करने की धमकी देता था।

एसपी ईस्ट सुरेन्द्र दास के मुताबिक छात्रा की तहरीर पर अकाऊटेंट मुकदमा दर्ज कर लिया गया ,बीती रात उसकी गिरफ़्तारी भी कर ली गयी है। इस घटना की जाँच की जा रही है।

Tags:    

Similar News