लखनऊ: राजधानी इन दिनों आतंक के साए में है। पीएम के दौरे से पहले 17 जनवरी को IS के दो संदिग्ध लखनऊ आए थे। ये आतंकी तीन दिनों तक विधान भवन, चारबाग रेलवे स्टेशन, 2 प्रमुख धर्मिक स्थलों और कई मॉल्स में लगातार रेकी करते रहे। आशंका है कि 26 जनवरी को विधानसभा के सामने होने वाली परेड कहीं इनके निशाने पर न हो। फिलहाल एनआईए, आईबी और यूपी एटीएस की संयुक्त टीमें इनका पता लगाने में जुटी हैं।
परेड स्थल पर बढ़ाई गई सुरक्षा
* एसएसपी राजेश पाण्डेय ने बताया कि इस बार पिछले वर्षों के मुताबिक बैरिकैडिंग 10 फीट चौड़ी होंगी।
* झांकी के पास सिर्फ वहीं लोग होंगे जिनका सत्यापन हुआ है।
* परेड के रूट पर एटीएस कमांडो की 5 क्यूआरटी विशेष रूप से तैनात की जाएगी।
अब तक हो चुकी है ये कार्यवाही
* रेलवे, बस स्टेशनों, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मालों में चेंकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
* एटीएस राजधानी के मुंशी पुलिया के पास के फुटेज खंगाल रही है।
* सरकारी एजेंसियों को आतंकी अलीम के लैपटॉप की तलाश है। इसमें अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है।