सड़क पर कब्जे का अनोखा विरोध, डीएम ऑफिस पर दिया शीर्षासन धरना

एक व्यक्ति ने चकमार्ग पर कब्जा करके गांव वालों की आवाजाही बाधित कर दी है। गांव के बाबूलाल यादव उर्फ साधू ने इसकी शिकायत संबंधित लेखपाल और रौनापार थाने में की और मार्ग से कब्जा हटवाने की मांग की। इस पर कार्रवाई तो नहीं हुई, उलटा कब्जा करने वाले मूरत यादव ने जान से मारने की धमकी दे दी।

Update: 2016-09-26 14:55 GMT

आजमगढ़: सोमवार को डीएम कार्यालय पर शीर्षासन धरना शुरू हो गया है। धरना दे रहे साधू को कोई निजी समस्या नहीं है। बल्कि, वह एक सार्वजनिक सड़क पर किए गए अवैध कब्जे के खिलाफ शीर्षासन धरने पर हैं।

सड़क पर कब्जा

-मामला रौनापार थाना इलाके के अजगरा गांव का है। यहां एक व्यक्ति ने चकमार्ग पर कब्जा करके गांव वालों की आवाजाही बाधित कर दी है।

-गांव के बाबूलाल यादव उर्फ साधू ने इसकी शिकायत संबंधित लेखपाल और रौनापार थाने में की और मार्ग से कब्जा हटवाने की मांग की।

-इस पर कार्रवाई तो नहीं हुई, उलटा कब्जा करने वाले मूरत यादव ने जान से मारने की धमकी दे दी।

शीर्षासन धरना

-कार्रवाई न होने से नाराज साधू डीएम कार्यालय पर जा पहुंचे और वहां धरना शुरू कर दिया।

-फिर भी सुनवाई नहीं हुई तो साधू ने सोमवार को अपने धरने का स्वरूप बदल दिया और शीर्षासन करके धरना शुरू कर दिया।

-साधू का कहना है कि जब तक सड़क से कब्जा नहीं हटाया जाता, उनका शीर्षासन धरना जारी रहेगा।

-साधू ने कहा कि वह चाहते हैं कि गांव वालों के साथ अन्याय न हो, और उन्हें जान की परवाह नहीं है।

Tags:    

Similar News