35 इंस्पेक्टर के ट्रांसफर, दागी नागेंद्र की लखनऊ वापसी..ऐसे होगा सबका साथ, सबका विकास

Update:2017-06-21 22:15 IST

लखनऊ : बुधवार देर शाम यूपी पुलिस में 35 इंस्पेक्टर के ट्रांसफर हुए हैं, इनमें नागेंद्र चौबे का भी नाम शामिल है। जिसपर बेगुनाहों को जेल भेजने का संगीन आरोप है। अब ये समझ के परे है, कि चौबे जैसा अफसर कैसे योगी सरकार की मंशा मुताबिक काम कर सकता है। क्योंकि अपने सीएम साहेब तो सबका साथ, सबका विकास करना चाहते हैं।

फिलहाल आप देखिए लिस्ट

Tags:    

Similar News