Shravasti News: एंटी रोमियो टीम ने छात्रा पर अश्लील टिप्पणी करने वाले दो आरोपियों को
Shravasti News: एंटी रोमियो टीम ने छात्रा पर अश्लील टिप्पणी करने वाले को दबोचा, बीएसए ने कक्षा पांच की मंद बुद्धि छात्रा पर अश्लील हरकत करने वाले पर कार्रवाई न करने वाले सहायक शिक्षिका को किया निलंबित तथा शिक्षामित्र को एक सप्ताह में कारण बताओ नोटिस दी है।;
एंटी रोमियो टीम ने छात्रा पर अश्लील टिप्पणी करने वाले दो आरोपियों को दबोचा (Photo- Social Media)
Shravasti News: महिलाओं और लड़कियों को देख अश्लील फब्तियां कसने व अश्लील गाना गाने वाला आरोपी को जिला की एंटी रोमियो टीम ने दबोच लिया है और संबंधित धाराओं में जेल भेजा जा रहा है। वही दुसरी ओर जिला के उच्च प्राथमिक विद्यालय जमुनहा की सहायक शिक्षिका को कक्षा पांच की छात्रा से दूसरे समुदाय के युवक द्वारा किए गए छेड़छाड़ पर निलंबित कर दिया गया है जबकि शिक्षामित्र पर बर्खास्तगी की तलवार लटक रही है जिसकी संविदा समाप्त करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
पुलिस के मुताबिक गिलौला थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार अग्निहोत्री को शिकायत मिल रही थी की गिलौला बाजार अन्तर्गत नेहरू स्मारक इंटर कालेज पर स्कूल छूटने पर कुछ मनचले युवक लड़कियों को देखकर अश्लील हरकतें करते हैं। थानाध्यक्ष ने एंटी रोमियो टीम को लगाया।
अश्लील गाना गाने व लड़कियों व महिलाओं को देखकर फब्तियां कसता था
एंटी रोमियो पुलिस टीम ने गिलौला थाना क्षेत्र के गिलौला बाजार से नेहरू स्मारक इंटर कालेज मार्ग पर सार्वजनिक स्थान पर अश्लील गाना गाने व लड़कियों व महिलाओं को देखकर फब्तियां कसने वाला एक आरोपी कृष्णा सोनी पुत्र प्रेमचन्द सोनी निवासी कस्बा गिलौला थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती को रंगे हाथों दबोच लिया और आरोपी को आईपीसी की धारा 296 बीएनएस में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। बताया गया है कि आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में गिलौला थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार अग्निहोत्री, महिला उपनिरीक्षक श्रीमती मीणामणि त्रिपाठी और महिला कांस्टेबल नन्ही वर्मां शामिल रही है।
वही जिले के जमुनहा विकास खंड अन्तर्गत कंपोजिट विद्यालय जमुनहा में कक्षा पांच की एक दलित छात्रा मंदबुद्धि है जिसके साथ विगत बृहस्पतिवार को विद्यालय के निकट बिरयानी की दुकान कर रहे अफजल ने दुष्कर्म की नियत से छेड़छाड़ किया था। इस मामले में विद्यालय में तैनात सहायक शिक्षिका रफअत जहां व शिक्षामित्र पवन कुमार वर्मा ने पुलिस को सूचना न देकर मामले को रफादफा करा दिया था।
बीएसए ने सहायक शिक्षिका को निलंबित कर दिया
इसकी शिकायत बीएसए अजय कुमार से परिजनों द्वारा किया गया था। बीएसए ने हुए बीईओ इकौना फूलचंद मौर्या के नेतृत्व में तीन सदस्यीय समिति गठित कर प्रकरण की जांच कराई। जांच में शिक्षिका व शिक्षामित्र की भूमिका संदिग्ध मिलने पर बीएसए ने सहायक शिक्षिका को निलंबित कर दिया है जबकि शिक्षामित्र की संविदा समाप्त करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।