Shravasti News: होली के दिन रंजिश में हुए हमले में एक की इलाज के दौरान मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Shravasti News: होली के दिन हमले में घायल युवक की आज सोमवार को मौत हो गई। मौत की खबर के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई।रोने बिलखने का शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए।;

Update:2025-03-17 18:22 IST

Shravasti News:  जिले में बीते होली के दिन हमले में घायल युवक की आज सोमवार को मौत हो गई। मौत की खबर के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई।रोने बिलखने का शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। ग्रामीण परेशान परिजन को ढांढस बंधाते रहे। दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने केस में गैर इरादतन हत्या की धारा बढ़ाते हुए मामला दर्ज कर लिया है।

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बता दें कि बीते होली पर्व पर भिनगा कोतवाली क्षेत्र के चननकुड़ी के मजरा बकवा में पुरानी रंजिश में एक पक्ष ने लाठी-डंडा व धारदार हथियार से दूसरे पक्ष के घर हमला बोल दिया था। इसमें जूजू पुत्र अंबरलाल, जूजू की पत्नी रेनू, भाभी मंजू, प्रेमावती गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मामले में पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था।

 इलाज न मिलने पर परिजन जूजू को वापस घर ले आए थे

अस्पताल में भर्ती जूजू की हालत गंभीर होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज, बहराइच के लिए रेफर कर दिया गया। बाद में उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर किया गया। वहां इलाज न मिलने पर परिजन जूजू को वापस घर ले आए थे। रविवार की शाम जूजू की हालत बिगड़ गई। परिजन देर शाम उसे संयुक्त जिला चिकित्सालय, भिनगा श्रावस्ती में भर्ती कराया। सोमवार को इलाज के दौरान जूजू की मौत हो गई।इसकी सूचनाड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों ने थाना कोतवाली पुलिस को दी।

आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया जाएगा

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली। और मुकदमा में आरोपियों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या की धारा बढ़ाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। कोतवाली भिनगा प्रभारी निरीक्षक भानू प्रताप सिंह ने बताया कि चार दिन पहले बृहस्पतिवार की शाम पहर पुरानी रंजिश में एक पक्ष ने लाठी-डंडा व धारदार हथियार से दूसरे पक्ष के घर हमला बोल दिया। इसमें जूजू पुत्र अंबरलाल, जूजू की पत्नी रेनू , भाभी मंजू प्रेमावती गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें जजू की आज सोमवार को जिला संयुक्त अस्पताल में मौत हो गई है। मामले में गैर इरादतन हत्या की धारा बढाई गई है।साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी का धर-पकड़ जारी है बहुत जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News