Shravasti News: सपा महिला सभा ने महाकुंभ में हुई भगदड़ के विरोध में निकाला कैंडल मार्च, न्यायिक जांच की मांग
Shravasti News: महाकुंभ मेले में मची भगदड़ में मृतकों और घायलों की सूची जारी करने और घटना की न्यायिक जांच की मांग को लेकर जिला महिला सभा समाजवादी पार्टी ने कैंडल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।;
Shravasti News : प्रयागराज में महाकुंभ मेले में मची भगदड़ में मृतकों और घायलों की सूची जारी करने और घटना की न्यायिक जांच की मांग को लेकर जिला महिला सभा समाजवादी पार्टी ने कैंडल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। कैंडल मार्च का नेतृत्व जिला समाजवादी महिला मोर्चा की अध्यक्ष सरोजनी शर्मा ने किया। इस दौरान महिला सपा की अध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन की ढिलाई और अव्यवस्था के कारण प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ मची। इसमें बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं। कुंभ मेले में हजारों लोग अपने परिजनों से बिछड़ गए, लेकिन सरकार झूठ बोल रही है।
सरकार और प्रशासन ने कुंभ मेले में मानवता को तार-तार किया
सरकार और प्रशासन ने कुंभ मेले में मानवता को तार-तार कर दिया है। सभी महिलाओं ने मृतकों और घायलों के आंकड़े सार्वजनिक करने और घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग की। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार दिल्ली और मिल्कीपुर उपचुनाव जीतने के लिए मृतकों और घायलों की असली तस्वीर छिपा रही है और अपनी नाकामी को छुपाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि हम महिलाएं इस तरह के अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगी। उन्होंने मांग की कि सरकार दोषियों को सख्त सजा दे ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
कुंभ मेले में मची भगदड़ में कई लोगों की मौत हो गई थी
बता दें कि पिछले सप्ताह प्रयागराज कुंभ मेले में मची भगदड़ में कई लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। इसको लेकर जिला सपा महिला सभा अध्यक्ष सरोजनी शर्मा के नेतृत्व में जिले के थाना नासिरगंज अंतर्गत कला गांव से लेकर थाना नासिरगंज तक विरोध प्रदर्शन किया गया और कैंडल मार्च निकालकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रहीं।