Shravasti News: इण्डो-नेपाल बार्डर पर चेकिंग के दौरान 06 ग्राम अवैध स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार

Shravasti News: चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के ग्राम विशम्भरपुर के पास से टीम ने आरोपी दिल बहार पुत्र बशीर अली निवासी बभनपुरवा दाखिली ताल बघौड़ा थाना सिरसिया की तालाशी ली। दौरान उसके पास से 06 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी;

Update:2025-02-05 16:11 IST

इण्डो-नेपाल बार्डर पर चेकिंग के दौरान 06 ग्राम अवैध स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार (Photo- Social Media)

Shravasti News: भारत -नेपाल सीमा पर स्थित श्रावस्ती जिले के सिरसिया थाना क्षेत्र की पुलिस और एसएसबी के जवानों ने संयुक्त रूप से नशीले पदार्थ की अवैध कारोबार की सूचना पर ग्राम विशम्भरपुर के पास से चेकिंग के दौरान 06 ग्राम अवैध स्मैक के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे अनुमानित कीमत लगभग 03 लाख रुपए बताई जा रही है।

इण्डो-नेपाल सीमा पर चला चेकिंग अभियान

बुधवार को पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे अपराधियों की धर-पकड़ अभियान के अन्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व उपयोग की रोकथाम के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी भिनगा संतोष कुमार के मार्गदर्शन में थाना सिरसिया प्रभारी निरीक्षक राज कुमार सरोज साथियों संग व एसएसबी इंस्पेस्टर मनीष कुमार चौधरी को मुखबिर से सूचना मिली कि इण्डो-नेपाल सीमा पर एक व्यक्ति नशीले पदार्थ को ले जाने की फिराक में है।

06 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी

चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के ग्राम विशम्भरपुर के पास से टीम ने आरोपी दिल बहार पुत्र बशीर अली निवासी बभनपुरवा दाखिली ताल बघौड़ा थाना सिरसिया की तालाशी ली। दौरान उसके पास से 06 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे अनुमानित कीमत लगभग 03 लाख बताई जा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सिरसिया पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 में मुकदमा पंजीकृत करके आरोपी को संबंधित धाराओं में जेल भेज रही है।

आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना सिरसिया उप निरीक्षक चंद्रोदय मिश्र, हेड कांस्टेबल दिलीप कुमार, एसएसबी टीम इंस्पेक्टर मनीष कुमार चौधरी, कांस्टेबल अजय कुशवाहा , कांस्टेबल चालक अशोक, कांस्टेबल आदेश, कांस्टेबल कार्तिक पी, कांस्टेबल सत्यपाल, कांस्टेबल वरसम, कांस्टेबल रंजीत सिंह और कांस्टेबल तंकेम्बर कौशिक शामिल रहे हैं।

Tags:    

Similar News