Shravasti News: श्रावस्ती पुलिस ने कर्तव्य निष्ठा और तत्परता का दिया परिचय, खोज निकाला खोया हुआ सामान

Shravasti News: भिनगा से ऑटो (यूपी 47 ए टी 1146) पर बैठकर सफर कर रहे थे, दौरान ग्राम सोनबरसा के पास उतरते समय उनका सामान ऑटो में ही छूट गया। काफी खोजबीन के बाद भी सामान न मिलने पर उन्होंने पुलिस से सहायता मांगी है।;

Update:2025-03-09 22:26 IST

श्रावस्ती पुलिस ने कर्तव्य निष्ठा और तत्परता का दिया परिचय, खोज निकाला खोया हुआ सामान (Photo- Social Media)

Shravasti News: इन दिनों रंगों का पर्व होली व रमजान माह का माहौल है। सभी लोग परिवार के साथ होली के पर्व का आनंद लेने अपने घर वापस लौट रहे हैं। पुलिस भी आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चुस्त और दुरुस्त है। इसी क्रम में रविवार को श्रावस्ती के थाना सिरसिया अन्तर्गत गांव दारीपुरवा दाखिली बैरिहवा निवासी शिवनारायण सोनी (उम्र- 51 वर्ष) ने थाना पुलिस को सूचना दी की वह जनपद लखनऊ से होली त्योहार के मद्देनजर दवा कराकर घर लौट रहे थे। भिनगा से ऑटो (यूपी 47 ए टी 1146) पर बैठकर सफर कर रहे थे, दौरान ग्राम सोनबरसा के पास उतरते समय उनका सामान ऑटो में ही छूट गया। काफी खोजबीन के बाद भी सामान न मिलने पर उन्होंने पुलिस से सहायता मांगी है।

यात्री काफी चिंतित और तनाव में था इसी क्रम में थाना सिरसिया प्रभारी निरीक्षक राज कुमार सरोज ने तुरंत संज्ञान लेते हुए ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक पंकज कुमार व हेड कांस्टेबल देवेंद्र प्रताप को वाहन की तलाश कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने कस्बा सिरसिया में ऑटो (यूपी 47ए की 1146) के चालक भूरे पुत्र रामदीन (निवासी जनकपुर दाखिली अहलाद नगर) से पूछताछ की, जिसके बाद ऑटो में रखा सामान बरामद कर यात्री (आवेदक )को सुरक्षित सुपुर्द कर किया गया।

पुलिस की तत्परता खोया हुआ सामान मिला

पुलिस ने अपने कर्तव्य निष्ठा ,ईमानदारी का परिचय देते हुए सामान व कागजात यात्री को खोज कर सुपुर्द किया। यात्री पीड़ित ने पुलिस को को धन्यवाद करते हुए अपना बैग खोला और पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की और पुलिस का आभार व्यक्त किया। इस तरह पुलिस की तत्परता से आवेदक को खोया हुआ सामान मिला ।

पुलिस के मुताबिक एसपी घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना सिरसिया राज कुमार सरोज के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति का खोया हुआ सामान बरामद कर उसे सुरक्षित लौटाया गया। कहा कि श्रावस्ती पुलिस जनसुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध है और जनहित में सदैव तत्पर रहेगी।

Tags:    

Similar News