Shravasti News: शांति पर्वक सम्पन्न हुई जुम्मे की नमाज, पुलिस बल रही सतर्क

Shravasti News: नमाज के दौरान अधिकारी और पुलिस बल भिनगा के प्रमुख मस्जिदों, दरगाहों और संवेदनशील स्थलों तैनात और भ्रमणशील रही है ।;

Update:2025-04-11 17:14 IST

Shravasti News

Shravasti News: जुमे की नमाज को लेकर जिले भर में पुलिस पूरी तरह चौकस दिखी। शहर ,कस्बा के विभिन्न संवेदनशील इलाको में पुलिस बलो की तैनाती की गई थी। वहीं पुलिस अधिकारी भ्रमणशील रहकर सुरक्षा देखते रहे। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देश पर शुक्रवार को जुम्मे की नमाज को शांतिपूर्ण व सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस की ओर से व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई। प्रमुख मस्जिदों, दरगाहों व संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई। 

एसपी घनश्याम चौरासिया ने बताया कि जिले में शुक्रवार आज शांतिपूर्ण जुम्मे की नमाज अदा हुआ।इस दौरान पुलिस का व्यापक प्रबंध, पुलिस बल सतर्क और भ्रमणशील रही है। उन्होंने ने बताया कि नमाज के दौरान अधिकारी और पुलिस बल भिनगा के प्रमुख मस्जिदों, दरगाहों और संवेदनशील स्थलों तैनात और भ्रमणशील रही है ।

इस दौरान क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई तथा महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस अधिकारी/कर्मचारी लगातार भ्रमणशील रहे। साथ ही शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए,संवेदनशील क्षेत्रों में व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर फुट पेट्रोलिंग एवं सोशल मीडिया पर अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं पर कड़ी नजर बनाए रखने आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं।इस तरह से इन व्यापक प्रबंधों से जिले में नमाज शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। 

इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी इकौना सतीश कुमार शर्मा द्वारा कस्बा इकौना में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया तथा शांति-सद्भाव बनाए रखने का संदेश दिया गया। एसपी ने बताया कि शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। भविष्य में भी ऐसे संवेदनशील अवसरों पर सतर्कता और सुरक्षा के कड़े प्रबंध जारी रहेंगे।

Tags:    

Similar News