Shravasti News: एसपी ने सेमरी चौकी अन्तर्गत आवंटित भूमि का किया स्थलीय निरीक्षण एवं रणनीतिक मूल्यांकन

Shravasti News: इस दौरान चौकी निर्माण की व्यवहारिकता, रणनीतिक स्थिति तथा क्षेत्रीय पुलिसिंग व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए जाने की संभावनाओं का गहन मूल्यांकन किया ।;

Update:2025-04-11 22:15 IST

Raebareli News

Shravasti News: शुक्रवार शाम एसपी घनश्याम चौरासिया ने जिले के सेमरी चौकी के लिए आवंटित भूमि का स्थलीय निरीक्षण करते हुए रणनीतिक मूल्यांकन किया और संबंधित से जानकारी प्राप्त की। इसके बाद पैदल गश्त करते हुए नागरिकों में सुरक्षा का विश्वास जगाया और संबंधित अधिकारियों से अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है।कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एसपी घनश्याम चौरासिया ने शुक्रवार शाम थाना कोतवाली भिनगा क्षेत्र अंतर्गत चौकी सेमरी हेतु आवंटित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया ।

इस दौरान चौकी निर्माण की व्यवहारिकता, रणनीतिक स्थिति तथा क्षेत्रीय पुलिसिंग व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए जाने की संभावनाओं का गहन मूल्यांकन किया ।साथ ही कानून-व्यवस्था की प्रभावी निगरानी तथा आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना को और अधिक मजबूत करने के मद्देनजर चौकी सेमरी क्षेत्र के अंतर्गत चिन्हित संवेदनशील स्थलों पर पैदल गश्त भी किया। साथ ही गश्त के दौरान स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं एवं सुझाव सुने गए। इसके साथ साथ ही पुलिस की तत्परता, जनहितकारी भूमिका तथा उपलब्धता के प्रति उन्हें आश्वस्त किया गया।

बता दें कि जिले में सेमरी चौराहा, कस्बा भिनगा व राजापुर रानी के सार्वजनिक मार्गों व चौराहों पर अनधिकृत अतिक्रमण को हटवाते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए ज़रूरी कार्रवाई की गई, जिसके अंतर्गत भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 292 (सार्वजनिक मार्ग या स्थान पर अतिक्रमण करना) के अंतर्गत विधिक चालान की कार्रवाई की गई।इस अवसर पर शांति, सौहार्द एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए।

इसी क्रम में सीएम योगी के निर्देश के अन्तर्गत जनपद में अवैध ई-रिक्शा, नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान एवं सड़क सुरक्षा हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम क्षेत्राधिकारी यातायात आलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में अपंजीकृत एवं अवैध ई-रिक्शा वाहनों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।

इसी क्रम में प्रभारी यातायात मो0 शमीम व यातायात टीम द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर अवैध तरीके से संचालित वाहनों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की गई।साथ ही बीता रात को मादक पदार्थों का सेवन कर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें अवैध चालकों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई।

इसी क्रम में थाना सिरसिया क्षेत्रांतर्गत गुलरा स्थित जामा मस्जिद से जुमा की नमाज पढ़कर लौट रहे नमाजियों एवं आम जनमानस को एकत्र कर "सुन लो ये अनमोल वचन, सदा सड़क पर रखो ध्यान, तेरा एक परिवार है जिसकी बसी है तुझमें जान" के सन्दर्भ में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कार्यक्रम भी चलाया गया। और 

 आमजन को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने तथा नशे की हालत में वाहन न चलाने* जैसे महत्वपूर्ण यातायात नियमों की जानकारी दी गई। साथ ही यातायात नियमों से संबंधित पंपलेट्स का वितरण किया एवं उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई गई कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करेंगे व दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।

Tags:    

Similar News