Shravasti News: समाधान दिवस पर अफसरों ने सुनी फरियादियों की फरियाद, भारत-नेपाल सीमा पर एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण

Shravasti News: समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें पुलिस और भूमि विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई हुई। पुलिस- प्रशासनिक अफसरों ने शिकायत सुनकर निस्तारण कराया।;

Update:2025-04-12 22:31 IST

समाधान दिवस पर अफसरों ने सुनी फरियादियों की फरियाद, भारत-नेपाल सीमा पर एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण (Photo- Social Media)

Shravasti News: जिले के सभी थानों में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें पुलिस और भूमि विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई हुई। पुलिस- प्रशासनिक अफसरों ने शिकायत सुनकर निस्तारण कराया। सुनवाई के दौरान सर्वाधिक जमीन से संबंधित मामले पहुंचे। अधिकारियों ने मातहतों को प्राप्त शिकायती पत्रों का निस्तारण करने का निर्देश दिया।थाना कोतवाली भिनगा में एसपी घनश्याम चौरासिया ने समाधान दिवस में पहुंचे।

इस दौरान जो शिकायतें आई उसको सुना और मातहतों को गुणवत्तापूर्ण एवं समय सीमा में निस्तारण का निर्देश दिया। जबकि क्षेत्राधिकारी भिनगा ने थाना सिरसिया पर फरियादियों की फरियाद सुनी। इस दौरान मौके पर पहुंचे लोगों की समस्याओं को सुना गया। इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त थानों पर पुलिस व राजस्व के अधिकारियों द्वारा थाना समाधान दिवस में आए हुए फरियादियों की समस्या को सुना तथा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु राजस्व व पुलिस की टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस व प्रशासन के सभी अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। एसपी कार्यालय द्वारा बताया गया है कि शनिवार को समाधान दिवस पर थाना गिलौला पर 07 प्रार्थना पत्र सभी 07 राजस्व से संबंधित,थाना इकौना में 08 प्रार्थना पत्र, जिसमें 7 राजस्व, और 1 पुलिस से संबंधित, थाना मल्हीपुर में 06 प्रार्थना पत्र, जिसमें 04 राजस्व से संबंधित, और 02 पुलिस से संबंधित आएं इसमें 02 प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण हुआ। वहीं थाना सिरसिया में 03 प्रार्थना पत्र आए,सभी03 राजस्व से संबंधित,थाना कोतवाली भिनगा- 04 प्रार्थना पत्र आए, जिसमें 03 पुलिस और 1 राजस्व से संबंधित,थाना सोनवा में 02 प्रार्थना पत्र आए, जिसमें 01 राजस्व, और 1 पुलिस से संबंधित आए, इसमें,01का मौके पर निस्तारण हुआ।

थाना हरदत्त नगर गिरंट में 06 प्रार्थना पत्र आए, जिसमें सभी 6 राजस्व से संबंधित थे। इसमें,01का मौके पर निस्तारण हुआ। जबकि थाना नवीन मॉडर्न श्रावस्ती में कुल,04 प्रार्थना पत्र आए, जिसमें सभी 04 राजस्व से संबंधित थे।इस तरह से जनपद के सभी आठों थानों में कुल चालीस प्रार्थना पत्र आए, इसमें से चार प्रार्थनापत्रों का अलग-अलग थाना में निस्तारण किया गया। जिसका निस्तारण नहीं हो सका। थाना समाधान प्रभारियों ने संबंधित पटल पर भेजकर समय सीमा में निस्तारण का निर्देश दिया है।

भारत-नेपाल सीमा पर एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का किया गहन निरीक्षण एवं चलाया सघन कॉम्बिंग ऑपरेशन

Shravasti: भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाए रखने एवं आपराधिक राष्टृ विरोधी गतिविधियों की रोकथाम के लिए नेपाल सीमा पर पैदल गश्त किया जा रहा है। इसके साथ ही आने जाने वाले लोगों की चेकिंग भी की गई है। शनिवार को एसपी घनश्याम चौरासिया ने सशस्त्र सीमा बल के साथ थाना सिरसिया क्षेत्र अंतर्गत चौकी राजपुर मोड़ पर भारी पुलिस बल के साथ मोटर साइकिल सवार होकर सीमावर्ती जंगल क्षेत्रों में गहन कॉम्बिंग अभियान संचालित किया गया।

अभियान में संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की व्यापक चेकिंग की गई तथा जंगल एवं गांव के सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की गई।भ्रमण के दौरान एसपी द्वारा मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सतर्क दृष्टि बनाए रखने, नियमित गश्त जारी रखने, एवं हर संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना देने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही सीमा क्षेत्र में अपराध नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु भविष्य में भी इसी प्रकार के सघन अभियान निरंतर जारी रहेंगे, ताकि किसी भी प्रकार की तस्करी, घुसपैठ अथवा अन्य अवांछनीय गतिविधियों को समय रहते रोका जा सके।

इस दौरान एसपी ने यह भी सुनिश्चित किया गया कि स्थानीय नागरिकों के साथ संवाद एवं सहयोग की भावना बनाए रखते हुए सुरक्षा तंत्र को और अधिक प्रभावी बनाया जाए, जिससे सीमावर्ती जनपद में शांति एवं कानून-व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ बनी रहे। इसके साथ ही एसपी ने नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि की जानकारी तुरंत निकटतम पुलिस स्टेशन या हेल्पलाइन नंबर पर साझा करें, ताकि सुरक्षा व्यवस्था में जनसहयोग को भी प्रभावी रूप से जोड़ा जा सके। इस दौरान एसपी ने सीमा क्षेत्र में सुरक्षा की स्थिति का गहन निरीक्षण भी किया।



संयुक्त गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों एवं मालवाहक गाड़ियों की चेकिंग की गई। साथ ही सुरक्षा तंत्र को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए स्थानीय पुलिस एवं एसएसबी जवानों को आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके साथ ही सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने, संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करने एवं किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस एवं सशस्त्र सीमा बल को सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि भ्रामक सूचनाओं एवं अफवाहों पर कड़ी निगरानी करें। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना सिरसिया सहित पुलिस एवं एसएसबी अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News