Shravasti News: इकौना मां गायत्री शक्तिपीठ में मूर्ति स्थापित, महिलाओं ने गीत गाकर कार्यक्रम को बनाया संगीत मय वातावरण
Shravasti News: मां गायत्री की मूर्ति स्थापना के दौरान महिलाओं ने "आओ मोरी मैया घर हमारे पधारो" गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को संगीतमय कर दिया।;
इकौना मां गायत्री शक्तिपीठ में मूर्ति स्थापित (photo: social media )
Shravasti News: यूपी में श्रावस्ती जनपद के इकौना गायत्री शक्ति पीठ में शुक्रवार को प्राण प्रतिष्ठा के दौरान मां गायत्री की मूर्ति स्थापित की गई। इस दौरान महिलाओं में गीत प्रस्तुत करके कार्यक्रम को संगीतमय कर दिया।
मां गायत्री की मूर्ति स्थापना के दौरान महिलाओं ने "आओ मोरी मैया घर हमारे पधारो" गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को संगीतमय कर दिया। इस दौरान आचार्य सरोज पांडेय ने कहा कि गुरुदेव का कहना था हमें आप के श्रम और समय की बहुत आवश्यकता है। अगर हमें आप अपना श्रम और समय देना शुरू करेंगे, तो आपकी निष्ठा में बहुत हेर फेर हो जायेगा और तभी फिर से आपकी निष्ठाएँ परिपक्व होंगी। जो व्यक्ति मिशन की गंभीरता को समझता है और क्रियाशीलता की गंभीरता को समझता है उसके लिए श्रम और समय देना एक कसौटी है।
श्रेय पसीने को देना
साथियों मिशन के कार्यों में परिजनों के परिश्रम का जितना बड़ा योगदान रहा होगा, मैं उतनी ही ज्यादा सफलता मानूँगा। कहा आप लोगों को पसीना बहाना सिखाना और श्रेय उन्हीं लोगों को देना जिन्होंने पसीना बहाना शुरू किया है। आप गरीब हैं तो क्या, छोटे हैं तो क्या और अमीर हैं तो क्या? पसीना किसने लगाया-बहाया, हमको श्रेय पसीने को देना है। हम सम्मान पसीने को देना चाहते हैं, श्रम को देना चाहते हैं। हम अपने आदमी की निष्ठा की परख पैसे के साथ नहीं, वरन् पसीने के साथ करना चाहते हैं। इसलिए जहाँ कहीं भी जो भी कोई हो, उसमें आप यह प्रयत्न करना कि अधिक से अधिक लोगों का पसीना लग जाय और अधिक से अधिक लोगों की मेहनत लग जाय।
मूलभूत सिद्धान्तों का आपको ध्यान रखना होगा क्योंकि हम विचारों का परिष्कार करने चले हैं और आपने विचारों का परिष्कार करने में किस हद तक सफलता पायी, यही आपकी सफलता की कसौटी है। साथ ही यही आपकी क्रियाशीलता की कसौटी है। उन्होंने कहा कि इसके लिए आवश्यक है कि आपकी विचारशीलता, आपकी भावना, आपकी निष्ठा और आपकी कर्तव्य परायणता इस हद तक होनी चाहिए जैसे कि ब्राह्मणों की और संतों की रही है। इस अवसर पर सत्यवर्धन गोयल, सुरेश सोनी,मनु कसौधन ,उमानाथ सोनी ,राधेश्याम कसौधन ,शिव कुमार कसौधन , पंडित सुरेश तिवारी अरविंद कुमार तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।