Shravasti News: भगवान बौद्ध तपोस्थली श्रावस्ती समेत कई जगह हुए अंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम, पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण का कराया गया बलवा ड्रिल

Shravasti News: अम्बेडकर जयंती व आगामी त्यौहारों एवं वक्फ संशोधन विधेयक के संभावित सामाजिक प्रभावों के मद्देनजर जनपद में शान्ति, सुरक्षा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए एसपी घनश्याम चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस लाइन्स भिनगा में बलवा ड्रिल का प्रभावी अभ्यास आयोजित किया गया ।;

Update:2025-04-14 16:01 IST

पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण का कराया गया बलवा ड्रिल   (photo: social media ) 

Shravasti News: संविधान जनक डां0 बाबा भीम राव अंबेडकर जयंती पर सोमवार को भगवान बौद्ध तपोस्थली जय भीम के नारों से गुंजायमान रहा। अंबेडकर जयंती पर श्रावस्ती में अंबेडकर उद्यान में बौद्ध भिक्षु संघ तथा भाजपा के बूथ अध्यक्षों ने अंबेडकर जयंती मनाई। कार्यक्रम का शुभारंभ बौद्ध भिक्षु आनंद सागर तथा भाजपा कार्यकर्ता महाराज कुमार तिवारी ,पंडित अनोखी लाल पाठक ,मनोज दुबे , राधेश्याम मिश्र तथा जानकी प्रसाद वर्मा आदमी समेत विभिन्न लोगों ने पुष्प अर्पित कर शुरुआत किया।

इस दौरान पंडित अनोखी लाल पाठक ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर हमारे देश के संविधान निर्माता है ,उनका पूरा जीवन देश हित में बिता। उन्होंने संविधान की रचना कर करके विश्व मे अपनी पहचान बनाई और भारत को संविधान दिया। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने संविधान में सभी जाति धर्म को पिरोया है। उन्होंने अपने जीवन में देश हित के लिए यह कार्य कर करके देश को गौरवान्वित किया। वहीं बौद्ध भिक्षु आनंद सागर ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब हमारे देश के एक बैरिस्टर थे ,जो जनमानस के प्रिय थे। इस अवसर पर अनोखी लाल पाठक, जानकी प्रसाद वर्मा ,मंसाराम आर्य ,मंसाराम आर्य ,राम धीरज ,आनंद सागर ,धम्म सागर नागरत्न, नाग सेन ,केडी सिंह आदि ने भी संबोधित किया।

पुलिस लाइन्स भिनगा में बलवा ड्रिल का प्रभावी अभ्यास

वही अम्बेडकर जयंती व आगामी त्यौहारों एवं वक्फ संशोधन विधेयक के संभावित सामाजिक प्रभावों के मद्देनजर जनपद में शान्ति, सुरक्षा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए एसपी घनश्याम चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस लाइन्स भिनगा में बलवा ड्रिल का प्रभावी अभ्यास आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 200 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। इस अभ्यास का उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति, विशेषकर दंगा या असामाजिक भीड़ के नियंत्रण में पुलिस बल की तत्परता, दक्षता एवं संयमित बल प्रयोग की रणनीति को व्यवहार में लाना था। ड्रिल के दौरान टियर गैस गन, एंटी राइट गन, चिली बम सहित विभिन्न दंगा नियंत्रण उपकरणों के प्रयोग का प्रशिक्षण दिया गया।

बलवा नियंत्रण की सम्पूर्ण प्रक्रिया को 10 अलग-अलग टीमों द्वारा क्रमबद्ध रूप से प्रदर्शित किया गया, जिसमें एलआईयू द्वारा अभिसूचना संकलन, नागरिक पुलिस द्वारा भीड़ को समझाना, चेतावनी जारी करना, अग्निशमन दल द्वारा पानी का छिड़काव, टीयर गैस स्क्वाड द्वारा अश्रु गैस का प्रयोग, और लाठी पार्टी द्वारा न्यूनतम बल प्रयोग जैसे सभी चरणों का अभ्यास शामिल था। बताया गया कि यदि हिंसा की स्थिति बनी रहती है तो फायर पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की सम्भावना को भी सम्मिलित किया गया। साथ ही डृल के दौरान घायलों की तत्काल सहायता हेतु प्राथमिक चिकित्सा पार्टी एवं एम्बुलेंस की तैनाती, तथा भीड़ के नियंत्रण के उपरांत पिकेट व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु रिजर्व बल की तैनाती भी अभ्यास का हिस्सा रही। अभ्यास के समापन पर कमांडिंग अधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक के समक्ष सारगर्भित रिपोर्ट प्रस्तुत करने की प्रक्रिया का भी अभ्यास कराया गया।

सम्पूर्ण अभ्यास की निगरानी ड्रोन कैमरे द्वारा सतत रूप से की गई, और एसपी द्वारा ड्रिल का गहन निरीक्षण करते हुए आवश्यक सुधार हेतु दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। एवं पुलिस कर्मियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन भी किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, व समस्त थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News