Shravasti News: डीएम ने श्रावस्ती हवाईअड्डे के लिए हवाई क्षेत्र पर्यावरण प्रबंधन समिति के साथ हवाई सुरक्षा की ठोस नीति को लेकर की बैठक
Shravasti News: हवाई क्षेत्र के 10 किलोमीटर के दायरे में अवैध बूचड़खानों से उत्पन्न मांस अवशेषों के कारण पक्षियों की बढ़ती संख्या को एक गंभीर चुनौती के रूप में चिन्हित किया गया।;
Shravasti News
Shravasti News: डीएम अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हवाई क्षेत्र पर्यावरण प्रबंधन समिति के साथ बैठक की । बैठक में श्रावस्ती एयरपोर्ट पर पक्षियों एवं वन्यजीवों के कारण हवाई जहाजों की उड़ान व लैंडिंग में उत्पन्न होने वाले खतरों पर चर्चा की गई। समिति ने इस संबंध में विस्तृत विचार-विमर्श किया और समाधान हेतु कई महत्त्वपूर्ण बिंदुओं पर सहमति बनाई।
इस दौरान विशेष रूप से हवाई क्षेत्र के 10 किलोमीटर के दायरे में अवैध बूचड़खानों से उत्पन्न मांस अवशेषों के कारण पक्षियों की बढ़ती संख्या को एक गंभीर चुनौती के रूप में चिन्हित किया गया। साथ ही इसके नियंत्रण कै लिए ठोस कार्रवाई करने पर जोर दिया गया।
बैठक में डीएम ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए हवाई सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु समयबद्ध ढंग से आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि इस दिशा में जन-जागरूकता के साथ-साथ नियामक कदम भी प्रभावी ढंग से लागू किए जाएं।बैठक का समन्वय निदेशक, विमानपत्तन, श्रावस्ती द्वारा किया गया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने कहा कि संबंधित अधिकारी और कर्मचारी हवाई सुरक्षा के लिए उचित समय पर उचित कदम उठाए जिससे किसी भी तरह की दुर्घटना से बचाव होता रहे। उन्होंने किसी प्रकार से अगर समास्याएं आती है तो जरूरी पुलिस बल सहयोग करेगी, बशर्ते समास्याएं जुनून हो।इस दौरान
प्रभागीय वनाधिकारी धनराज मीणा, जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भिनगा डा0 अनीता शुक्ला, जिला पंचायती राज अधिकारी नन्दलाल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 मानव, अभिहित अधिकारी सहित श्रावस्ती एयरपोर्ट से आए मुख्य एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारी एवं प्रचालन इंचार्ज सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।