Shravasti: कूटरचित दस्तावेज के सहारे शिक्षक की नौकरी कर रहे पांच जालसाज गिरफ्तार
Shravasti: प्रशासन के निर्देश पर तत्परता दिखाते हुए बीईओ हरिहरपुररानी, जमुनहा व सिरसिया ने केस दर्ज कराया। अगले ही दिन पुलिस टीम ने पांच शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया।;
shravasti news
Shravasti News: शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में गठित जनपदीय जांच समिति के द्वारा कराई जा रही विभागीय जांच के क्रम वृहस्पतिवार को बेसिक शिक्षा विभाग ने छह फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त किया। प्रशासन के निर्देश पर तत्परता दिखाते हुए बीईओ हरिहरपुररानी, जमुनहा व सिरसिया ने केस दर्ज कराया। अगले ही दिन पुलिस टीम ने पांच शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी होते ही एक शिक्षक फरार हो गया।
परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्तियां हुईं। इन नियुक्तियां में फर्जी व कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों की बर्खास्तगी भी हुई। वही कई शिक्षक अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। इस बार डीएम अजय कुमार द्विवेदी व एसपी घनश्याम चौरसिया के निर्देश पर तत्परता दिखाते हुए बीएसए अजय कुमार ने चार मार्च को छह शिक्षकों की सेवा समाप्ति की। उसके बाद पांच मार्च को बीईओ हरिहरपुररानी अमित कुमार, जमुनहा सतीश कुमार व सिरसिया राजकिशोर की तहरीर पर संबंधित थानों में केस दर्ज किया गया।
उल्लेखनीय है कि विभागीय जांच के क्रम संज्ञान में आया कि जनपद में कुछ शिक्षक फर्जी दस्तावेज के माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग/विद्यालय में नौकरी कर रहे है जांच में प्रकाश में आने पर डीएम अजय कुमार द्विवेदी व एसपी घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बीती 04 मार्च को बर्खास्तगी की कार्यवाही की गई। तथा दिनांक 05 मार्च को खण्ड शिक्षा अधिकारी हरिहरपुर रानी,जमुनहा व सिरसिया की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। अपर जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार वर्मा,अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव,बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार के नेतृत्व में गठित अलग-अलग थानो की टीम ने वृहस्पतिवार को गिरफ्तारी की गई। इस क्रम में वृहस्पतिवार को कूटरचित दस्तावेज के सहारे थाना कोतवाली भिनगा पुलिस ने आईपीसी की धारा 420,467,468,471,409 से संबंधित आलोक कुमार गुप्ता उर्फ किशन गुप्ता निवासी ईश्वरचंद नगर थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात जो 2017 से सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय बल्दीडीह विकास खंड सिरसिया ( डी ईडी का फर्जी कूटरचित अंकपत्र),थाना सिरसिया पर आईपीसी की धारा 419,467,468,471 से संबंधित प्रदीप कुमार पुत्र लाल जी ग्राम इस्माइल पुर तहसील घाटमपुर जनपद कानपुर नगर,2017 से सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय केशवपुर विकास खंड सिरसिया में कार्यरत थे (डी ई डी का फर्जी कूटरचित अंकपत्र)।
वही आई पीसी की धारा 419,467,468,471 से संबंधित, जितेन्द्र सिंह पुत्र रामऔतार निवासी भोगीसागर तहसील भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात,2017 से सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय कोयलहवा विकास खंड सिरसिया थाना सिरसया (डी ई डी का फर्जी कूटरचित अंकपत्र),थाना मल्हीपुर पर आई पी सी की धारा 419/420/467/ 468,471 से संबंधित उमेश कुमार मिश्र पुत्र प्रेम चंद्र निवासी रामपुर तप्पा कनैला थाना कलवारी जनपद बस्ती, जो 2013 में सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय वैभी गिलौला नियुक्त हुए थे एवं वर्तमान में उच्च प्राथमिक विद्यालय असनहरिया विकास खंड हरिहरपुर रानी में कार्यरत थे।
(टी ई टी का फर्जी अंकपत्र)और थाना हरदत्त नगर गिरंट पर आईपीसी की धारा 419/420/467/468/471 से संबंधित सुशील कुमार पुत्र रामसजीवन निवासी ग्राम परेहरापुर जनपद कानुपर देहात, जो 2017 से सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय भवानीपुरवा विकास खंड जमुनहा में नियुक्त थे (डी ई डीका फर्जी कूटरचित अंकपत्र)था। जिसके क्रम में थाना कोतवाली भिनगा पुलिस द्वारा आरोपी आलोक कुमार गुप्ता उर्फ किशन गुप्ता निवासी ईश्वरचंद नगर थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात को उच्च प्राथमिक विद्यालय भिनगा के सामने से, थाना सिरसिया द्वारा आरोपी प्रदीप कुमार पुत्र लाल जी ग्राम इस्माइल पुर तहसील घाटमपुर जनपद कानपुर नगर, एवं जितेन्द्र सिंह पुत्र रामऔतार निवासी भोगीसागर तहसील भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात को प्राथमिक विद्यालय कोयलहवा व प्राथमिक विद्यालय केशवपुर के गेट से,थाना हरदत्त नगर गिरंट द्वारा सुशील कुमार पुत्र रामसजीवन निवासी ग्राम परेहरापुर जनपद कानुपर देहात को निकट कटवा तिराहा से व थाना मल्हीपुर पुलिस द्वारा उमेश कुमार मिश्र पुत्र श्री प्रेम चंद्र निवासी रामपुर तप्पा कनैला थाना कलवारी जनपद बस्ती को कम्पोजिट विद्यालय असनहरिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।यही नहीं सहायक शिक्षक के पद पर सिरसिया के प्राथमिक विद्यालय बल्दीडीह में तैनात आलोक कुमार गुप्ता उर्फ किशन गुप्ता को विद्यालय प्रबंध समिति के माध्यम से अतिरिक्त कक्षा कक्ष बनवाने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी। बताया जा रहा है कि फर्जी शिक्षक ने अतिरिक्त कक्षा कक्ष का धन आहरण भी कर लिया था।
इस पर बीएसए ने बताया कि वेतन के साथ ही एसीआर के धन की रिकवरी भी की जाएगी। उल्लेखनीय है कि इन फर्जी शिक्षकों की विभागीय जांच होने में लगभग 12 वर्ष से अधिक का समय लग गया। यही नहीं गिलौला के प्राथमिक विद्यालय बैभी में सहायक शिक्षक के पद पर तैनात हुए उमेश कुमार मिश्र पदोन्नति पाकर हरिहरपुररानी के उच्च प्राथमिक विद्यालय असनहरिया पहुंच गए। इस दौरान विभाग को टेट अंक पत्र के फर्जी होने की भनक भी न लग सकी थी।