Shravasti News: राष्ट्रीय सेवा योजना की गौतम बुद्ध इकाई ने निकाली सड़क सुरक्षा रैली, गोष्ठी कर बताई सावधानी के मंत्र

Shravasti News: सड़क पर चलते समय यातायात के नियमों का पूरा पालन करें। सड़क पर लगे संकेतांकों का सही अनुसरण करें, ताकि आपके साथ कोई हादसा ना होने पाए।;

Update:2025-03-03 16:25 IST

राष्ट्रीय सेवा योजना की गौतम बुद्ध इकाई ने सड़क सुरक्षा रैली निकाली   (photo: social media )

Shravasti News: बौद्ध परिपथ कटरा इकौना स्थित महामाया राजकीय महाविद्यालय, श्रावस्ती में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के गौतम बुद्ध इकाई की संचालित सामान्य शिविर के अन्तर्गत 'सड़क सुरक्षा रैली निकाली गई और व सड़क सुरक्षा अभियान पर गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर महामाया राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ धर्मेन्द्र गुप्त ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से हमें सड़क सुरक्षा के विभिन्न नियमों का जोर-शोर से प्रचार करना चाहिए ।

उन्होंने कहा कि हमें स्वयं भी सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए तथा स्वयंसेवकों को नियमों का अनुपालन करना चाहिए। सड़क पर चलते समय यातायात के नियमों का पूरा पालन करें। सड़क पर लगे संकेतांकों का सही अनुसरण करें, ताकि आपके साथ कोई हादसा ना होने पाए।

संकेतों में सिग्नल्स, जेब्रा क्रॉसिंग, और ट्रैफिक लाइट शामिल 

उन्होंने कहा कि इन संकेतों में सिग्नल्स, जेब्रा क्रॉसिंग, और ट्रैफिक लाइट शामिल हैं। इसके अलावा सड़क पार करते समय वाहनों के लिए सुरक्षित दूरी बनाए रखें। जो यह सुनिश्चित करेगा कि वाहन आपको किसी तरह का नुकसान ना पहुंचा सकें। साथ ही सड़क पार करते समय हमेशा सही साइड में चलें। इसके साथ ही ट्रैफिक की दिशा पर भी ध्यान रखें, ताकि हादसा ना होने पाए। अगर आप बाइक सवार हैं, तो हेलमेट पहनें और गाड़ी चालकों को हमेशा सीट बेल्ट पहनकर रखनी चाहिए। और अगर पैदल चल रहे हैं तो हमेशा जेब्रा क्रॉसिंग का ही इस्तेमाल करें। इसी की मदद से आप हादसों से दूर रहेंगे। इसके अलावा सड़क पार करते समय हमेशा ध्यानपूर्वक रहें। आसपास के वाहनों और ट्रैफिक लाइटों का खास ध्यान रखें।


हताहतों की संख्या कम करना सड़क सुरक्षा की प्राथमिकता

कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ आशुतोष मिश्र ने कहा कि यदि हम जीवन में सड़क पर चलने में सावधानी बरतते हैं तो राष्ट्र निर्माण का संकल्प पूरा करते हैं। वही सहायक कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना दुर्गा प्रसाद सिंह ने कहा कि आज के समय में विविध तकनीकी से युक्त वाहन आ गये हैं, उनका ज्ञान बहुत आवश्यक है। इस अवसर पर प्रो पिन्टू कनौजिया ने कहा कि हताहतों की संख्या कम करना सड़क सुरक्षा की प्राथमिकता है। इस अवसर पर अनेक स्वयंसेवक व स्वयं सेविकाएं उपस्थित रहीं।

Tags:    

Similar News