Shravasti News: श्रावस्ती में दो अलग-अलग कारणों से हुए हादसे में दो की मौत, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
Shravasti News: सिरसिया तुलसीपुर मार्ग पर डगमरा नाले के निकट तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई।;
श्रावस्ती में दो अलग-अलग कारणों से हुए हादसे में दो की मौत, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी (Photo- Social Media)
Shravasti News: यूपी के श्रावस्ती में दो अलग-अलग कारणों से हुए हादसे में दो की मौत हो गई है। पुलिस मामले पर जांच-पड़ताल कर रही है। बता दें कि देर रात सिरसिया तुलसीपुर मार्ग पर डगमरा नाले के निकट तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई।
जबकि ट्रक में फंस कर बाइक तकरीबन 100 मीटर तक घसिटती रही। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची सिरसिया पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक भिनगा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दत्तनगर निवासी वीरेंद्र कुमार सरोज (30) बीती देर रात जनपद बलरामपुर के तुलसीपुर बारात में शामिल होने बाइक से जा रहा था।
ट्रक चालक वाहन लेकर फरार
दौरान मृतक वीरेंद्र सिरसिया थाना क्षेत्र के डगमरा नाला पुल के निकट पहुंचा। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार आ रही ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे वीरेंद्र मार्ग पर गिर गया। और ट्रक रौंदते हुए आगे निकल गया। इस दौरान घटना के बाद ट्रक चालक वाहन सहित मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस ने क्षत विक्षत शव को एकत्र कर पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेजा। मृतक के पिता त्रिवेणी प्रसाद सरोज की तहरीर पर सिरसिया पुलिस ने अज्ञात चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वही जनपद के थाना सोनवा क्षेत्र में फोरलेन दिकौली नहर पुल पर एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में पुल से नहर में गिर गया। पिता के शोर के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। घटनास्थल की सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोर के सहयोग से युवक की नहर में तलाश कर रही थी।जो सोमवार को युवक का शव गोताखोरों ने नहर से खोज निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा रही है।
संदिग्ध परिस्थितियों में वह नहर में गिरा
बता दें कि थाना गिलौला क्षेत्र के ग्राम औरैया टिकई निवासी सलाहुद्दीन (32) रविवार घर से पैदल दिकौली मोड़ दुकान पर रहा था। पीछे से उसके पिता कासिम भी दुकान पर आ रहे थे। थकान के कारण सलाहुद्दीन सोनवा थाना क्षेत्र के दिकौली नहर पुल की रेलिंग पर बैठ गया था। इसी बीच संदिग्ध परिस्थितियों में वह नहर में गिर गया था।
पुलिस नहर में सलाहुद्दीन की तलाश करा रही थी। सोमवार को स्थानीय गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को नहर से खोज निकाला। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि मृतक युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने बताया कि पुलिस मौत के कारणों का पता लगा रही है साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।