Shravasti News: जिला जज ने राष्ट्रीय लोक अदालत का दीप प्रज्वलित करके किया उद्घाटन, भारी संख्या में वादों का किया गया निस्तारण
Shravasti News: जनपद न्यायाधीश डॉक्टर राम मिलन सिंह ने बैंक अधिकारियों को एनपीए हो चुके लोनों को रिकवर करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए।;
राष्ट्रीय लोक अदालत में भारी संख्या में वादों का किया गया निस्तारण (Photo- Social Media)
Shravasti News: जनपद न्यायालय में सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश राम मिलन सिंह,अपर न्यायाधीश निर्दोष कुमार व अपर जिला जज अवनीश गौतम, अमित प्रजापति, विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव व अपर जिला जज करूणा सिंह तथा पैनल लायार्स अशोक कुमार शर्मा समेत बार संघ एवं सिविल बार के पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर किया।
एनपीए हो चुके लोन का निस्तारण करने के निर्देश
इस दौरान जनपद न्यायाधीश डॉक्टर राम मिलन सिंह ने बैंक अधिकारियों को एनपीए हो चुके लोनों को रिकवर करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए। जनपद न्यायाधीश राम मिलन सिंह ने बैंक अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि एनपीए हो चुके लोनों को कम से कम इंटरेस्ट के पर निस्तारण करें। जिससे राष्ट्र का कम से कम नुकसान हो।
अपर जिला जज निर्दोष सिंह ने संबोधित करते हुए बताया कि पिछले कई सालों से श्रावस्ती की अदालत प्रदेश में वादों के निस्तारण करने के मामले में अपेक्षित गति ली है।इसको बरकरार रखने में सभी महती भूमिका निभाए।
जिला पुलिस अधीक्षक भी मौके पर रहे उपस्थित
इस दौरान उपस्थित अन्य सभी न्यायिक अधिकारी गण ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिक से अधिक से समस्त प्रकार के वादों को सुलह समझौते से समाप्त करने के बारे बताया।इस दौरान अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक भी मौके पर उपस्थित थे।
वहीं, लोक अदालत के माध्यम से अपने मामलों को सुलझाने के लिए विभिन्न वादों से संबंधित लोगों एवं उनके वकीलों की भी भारी भीड़ रही। साथ ही सभी पी एल वी,डीएलएसए और वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद रहे। उक्त कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार शर्मा पैनल लॉयर एवं सदस्य मॉनिटरिंग कमेटी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रावस्ती द्वारा किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत में 3,054 वादों का हुआ निस्तारण
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला न्यायालय और अन्य न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें आपसी सुलह समझौते के आधार पर 3,054 वादों का निस्तारण करते हुए वादकारियों से 2,04,24,844 रुपये का सेटलमेंट किया गया। शनिवार को प्राधिकरण अध्यक्ष और जिला जज राम मिलन सिंह और करूणा सिंह के नेतृत्व में जिला न्यायालय परिसर व अन्य अदालत में लोक अदालत लगी।
राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला जज राम मिलन सिंह द्वारा मेसलेनियस के दस वाद निस्तारित करते हुए पांच हजार रुपए वसूल किए गए। प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, श्रावस्ती अजय कुमार-प्रथम की अध्यक्षता में पारिवारिक मामलों के 07 वाद,तथा मेटेनेंस से संबंधित 10 वाद का निस्तारण किया गया, जबकि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमित कुमार प्रजापति द्वारा विद्युत विल के 45 वाद निस्तारित 1,32,000 रूपया जुर्माना धनराशि वसूल किया गया। साथ ही क्रिमिनल का एक वाद निस्तारित करते हुए पांच सौ रुपए वसूल किए गए।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश ( एससी/एसटी) अवनीश गौतम द्वारा क्रिमिनल मिसलेसनियश के चार वाद निस्तारित किए गए।अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश निर्दोष कुमार ने क्रिमिनल मेसलेनियस के तीन वाद निस्तारित किए गए। न्याययिक मुख्य मजिस्ट्रेट शाबिर अली ने पुलिस चालानी के 236 वाद निस्तारित कर 17,140 रूपये जुर्माना वसूल किया गया। साथ ही पेटटी अफेंस के 370 वाद निस्तारित कर 1,46,500रूपया वसूल किया गया । न्यायालय सिविल जज (प्रवर खंड)के पीठासीन अधिकारी विश्वजीत सिंह ने सक्सेसन/सिविल के एक वाद,लघु अपराधिक वाद में समझौता के तीन मामले निस्तारित करते हुए तीन हजार जुर्माना वसूल किया गया। साथ ही क्रिमिनल मेसलेनियस के एक वाद निस्तारित करते हुए पांच सौ रुपए,मेसलेसनियस पुलिस चालानी से संबंधित 48वाद निस्तारित करते हुए 12,800 रूपया जुर्माना धनराशि वसूल किया गया।तथा सिविल का एक वाद निस्तारित किया गया एव मैटृमोनिएल केस के एक वाद निस्तारित किए गए और अन्य से संबंधित चार वाद निस्तारित किए गए। वही न्यायालय सिविल जज (प्रवर खंड) त्वरित न्यायालय देवर्षि देव कुमार ने यातायात चालानी के 56 मामले निस्तारित करते हुए 14,800 रूपया जुर्माना धनराशि वसूल किया गया है जबकि पेटटी अफेन्स के 15 वाद निस्तारित करते हुए 150 रूपया वसूल किया गया। न्यायालय सिविल जज (अवर खंड) जे एम गौरव द्विवेदी ने पुलिस चालानी से संबंधित 14 मामले निस्तारित करते हुए तीन हजार रुपए,टृफिक चालानी से संबंधित 14 वाद निस्तारित करते हुए 5,400 रूपया,पेट्टी अफेन्स के 52 वाद निस्तारित करते हुए 520 रूपया वसूल किया गया है।
इसके पूर्व सुबह राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश राम मिलन सिंह ,अपर न्यायाधीश निर्दोष कुमार व अपर जिला जज अवनीश गौतम,अमित प्रजापति, विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव व अपर जिला जज करूणा सिंह तथा पैनल लायार्स अशोक कुमार शर्मा समेत बार संघ एवं सिविल बार के पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस दौरान जनपद न्यायाधीश डॉक्टर राम मिलन सिंह ने बैंक अधिकारियों को एनपीए हो चुके लोनों को रिकवर करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए। जनपद न्यायाधीश राम मिलन सिंह ने बैंक अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए थे कि एन पी ए हो चुके लोनों को कम से कम इंटरेस्ट के पर निस्तारण करें। जिससे राष्ट्र का कम से कम नुकसान हो।अपर जिला जज निर्दोष सिंह ने संबोधित करते हुए बताया कि पिछले कई सालों से श्रावस्ती की अदालत प्रदेश में वादों के निस्तारण करने के मामले में अपेक्षित गति ली है। इसको बरकरार रखने में सभी महती भूमिका निभाए।
इस दौरान उपस्थित अन्य सभी न्यायिक अधिकारी गण ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिक से अधिक से समस्त प्रकार के वादों को सुलह समझौते से समाप्त करने के बारे बताया।इस दौरान अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक भी मौके पर उपस्थित थे। वहीं, लोक अदालत के माध्यम से अपने मामलों को सुलझाने के लिए विभिन्न वादों से संबंधित लोगों एवं उनके वकीलों की भी भारी भीड़ रही। साथ ही सभी पी एल वी,डीएलएसए और वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद रहे।उक्त कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार शर्मा पैनल लॉयर एवं सदस्य मॉनिटरिंग कमेटी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रावस्ती द्वारा किया गया।