Shravasti News: आगामी होली त्योहार व रमजान माह को लेकर पीस कमेटी के साथ जिला प्रशासन ने की बैठक, जारी हुई गाइडलाइन
Shravasti News: होली व रमजान के दरम्यान लॉ एंड ऑर्डर कायम रखने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुपालन को लेकर रविवार को जिले के सभी थानों में पीस कमेटी की बैठक हुई।;
आगामी होली त्योहार व रमजान माह को लेकर पीस कमेटी के साथ जिला प्रशासन ने की बैठक (Photo- Social Media)
Shravasti News: रंगों का पर्व होली व रमजान के दरम्यान लॉ एंड ऑर्डर कायम रखने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुपालन को लेकर रविवार को जिले के सभी थानों में पीस कमेटी की बैठक हुई। नेपाल सीमा से लगे थाना सिरसिया अन्तर्गत चौकी जोखवा बाजार पर जिला अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव की अध्यक्षता में अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में सभी को आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की गई।
अराजक तत्वों और अफवाह फैलाने वाले लोगों पर होगी सख्त कार्रवाई
कहा गया कि पर्व में किसी प्रकार की खलल न हो इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सख्त है। बैठक में मौजूद पंचायत प्रतिनिधियों व धर्म गुरू ओ तथा प्रबुद्ध लोगों की बातों को सूनने के बाद एएसपी प्रवीण यादव ने कहा कि पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सख्त रहेगी। अराजक तत्वों और अफवाह फैलाने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।
अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही होगी।कहा कि होली को भाईचारे के साथ मनाने के लिए स्वच्छ समाज का निर्माण के लिए न सिर्फ अपनी जिम्मेदारी निभाएं, बल्कि आसपास के लोगों को भी जागृत करें। रमजान महीने में सभी मस्जिद और होली के दौरान संवेदनाील स्थानों पर पुलिस की विशेष निगरानी रखी जाएगी। सभी अभिभावक अपने बच्चों को नो और स्पीड बाइक राइडिंग पर कंट्रोल कर रखे।
इसी तरह से थाना मल्हीपुर,थाना हरदत्त नगर व ,थाना कोतवाली भिनगा के चौकी भंगहा पर क्षेत्राधिकारी भिनगा संतोष कुमार ,थाना गिलौला व थाना एनएमपीटी पर क्षेत्राधिकारी इकौना सतीश कुमार शर्मा ने आगामी त्योहार होली व रमजान के मद्देनजर किसी भी प्रकार के भय व गलतफहमी को दूर करने तथा अंतर सामुदायिक सद्भाव को मजबूत करने के साथ त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने हेतु क्षेत्र के पीस कमेटी के सदस्यों, सम्भ्रान्त व्यक्तियों एस-7, एस-10 के सदस्यो व धर्मगुरुओं के साथ बैठक की ।
बैठक में सभी गणमान्य से वार्तालाप कर क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा इन सभी न्यायिक व विधायी मामलों के बारे में लोगों को जागरुक किया गया। साथ ही सभी त्योहारों को आपस में मिलजुल कर मनाने के लिए बताया गया। सभी से किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने व क्षेत्र में कोई भी अराजकता फैलाने व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले व्यक्तियों की जानकारी देकर अमन-चैन बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन के सहयोग की अपील की गयी। साथ ही कहा गया कि हमारे यहां गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल है, और हमें इसे बनाए रखना है।
तेज आवाज में डीजे बजाने पर प्रतिबंध
सभी धर्मों के लोग प्रेम और भाईचारे के साथ त्योहारों को मनाएं। साथ ही शांति समिति के सदस्य और विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों ने प्रशासन को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया और त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की प्रतिबद्धता जताई। शांति समिति के सदस्यों ने तेज आवाज में डीजे बजाने से बोर्ड परीक्षाओं में छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने में परेशानी और त्योहारों पर अनावश्यक हुड़दंग न हो इस हेतु तेज आवाज में डीजे बजाने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की जिस पर पुलिस प्रशासन को सख्त कार्रवाई कर डीजे जब्त करने का आश्वासन दिया है।
इसके अलावा थाना सिरसिया अन्तर्गत चतुरी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में एसएसबी निरीक्षक योगेश यादव की अध्यक्षता में रविवार को ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीमा सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। बैठक के दौरान ग्रामीणों से उनकी समस्याएं सुनी गई।
इस दौरान निरीक्षक ने कहा कि आस पास हो रही संदिग्ध गतिविधियों व संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना नजदीकी चौकियों या फिर टोल फ्री नम्बर 1903 पर जरूर दें। बैठक में उप निरीक्षक सरटो संतोही, उप निरीक्षक बीएस बटोला आदि मौजूद रहे।