Atal Bihari Vajpayee Jayanti: उच्च शिक्षा मंत्री बोली,अटल बिहारी वाजपेई जी राजनीति के अजातशत्रु थे
Atal Bihari Vajpayee Jayanti: सीतापुर में भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
Atal Bihari Vajpayee Jayanti: सीतापुर में भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि रजनी तिवारी राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की, जिसके पश्चात जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ एवं शॉल देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष उमाकांत मिश्रा एवं भाजपा नेता अनिल सिंह ने संगोष्ठी में अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृतियों पर प्रकाश डाला। अपने संबोधन में बोलते हुए मुख्य अतिथि रजनी तिवारी राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एक कुशल लेखक, कवि, वक्ता एवं अच्छे प्रशासक थे, वे राजनीति में शत्रु रहित व्यक्ति थे, उनके शासन काल में उनके द्वारा किये गये कार्यों के कारण ही देश विकास के शिखर पर चढ़ता चला गया। आज उनके बताये रास्ते पर चलते हुए हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विकसित भारत की परिकल्पना को साकार कर रहे हैं।
मुख्य अतिथि ने यह भी कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों पर चलकर आज भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मूल मंत्र को साकार कर रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने अपने भाषण में अटल जी द्वारा किए गए अनेक कार्यों पर प्रकाश डाला, जिसमें उन्होंने मुख्य रूप से स्वर्णिम चतुर्भुज योजना को विस्तार से बताया तथा जिला अध्यक्ष ने इसके लाभ और आर्थिक क्रांति में इस योजना के क्रियान्वयन के बारे में भी विस्तार से बताया।
इसके साथ ही जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कारगिल विजय पर अटल नीति को भी विस्तार से समझाया और अंत में उन्होंने कहा कि हम सभी उनकी जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाते हैं और सुशासन का अर्थ है कि ऐसा शासन जिससे भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने अधिकारों, अपने कर्तव्यों को पूरा करने और राष्ट्र की सेवा करने का पूरा अवसर प्रदान किया जा सके। वार्ता के बाद मुख्य अतिथि राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने लालबाग स्थित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि भी दी।