Sitapur News: मकान के स्वामित्व को लेकर खूनी संघर्ष, 15 लोग घायल
Sitapur News: मकान पर कब्जे को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की महिलाएं और पुरुष लाठी-डंडों, ईंट और पत्थरों से एक-दूसरे पर हमला करने लगे।;
Sitapur News: सीतापुर जनपद के थाना संदना क्षेत्र के डेंगरा गांव में एक मकान के स्वामित्व को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। झगड़े की वजह एक ही मकान के दो अलग-अलग कानूनी दस्तावेज होना बताया जा रहा है। एक पक्ष ने मकान की रजिस्ट्री करा रखी थी, जबकि दूसरे पक्ष ने उसी मकान की घरौनी बनवा ली थी।
मकान को लेकर हुआ विवाद
मकान पर कब्जे को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की महिलाएं और पुरुष लाठी-डंडों, ईंट और पत्थरों से एक-दूसरे पर हमला करने लगे। इस संघर्ष में कमरून पक्ष के 11 और जमीला खातून पक्ष के चार से अधिक लोग घायल हो गए।
पुलिस हुई अलर्ट
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया। थाना संदना के प्रभारी चंद्रभान यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोंदलामऊ में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने क्षेत्र में कड़ी निगरानी बरतते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया है।