Sitapur News: तेज रफ्तार बाइक ने पीआरडी जवान को मारी टक्कर, मौके पर मौत, दो घायल

Sitapur News: सीतापुर जिले में भीषण सड़क हादसे में एक पीआरडी जवान की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना मछरेहटा थाना क्षेत्र के बेलंदापुर गांव के पास हुई।;

Report :  Sami Ahmed
Update:2024-12-09 10:03 IST

तेज रफ्तार बाइक ने पीआरडी जवान को मारी टक्कर, मौके पर मौत, दो घायल (newstrack)

Sitapur News:उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में भीषण सड़क हादसे में एक पीआरडी जवान की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना मछरेहटा थाना क्षेत्र के बेलंदापुर गांव के पास हुई। हादसे के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने सामने से आ रहे पीआरडी जवान और दो अन्य को टक्कर मार दी। हादसे में पीआरडी जवान शिवमंगल पांडेय (निवासी छिछाहीन, थाना संदना) की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसा इतना भीषण था कि शव को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। घटना की सूचना मिलते ही मछरेहटा थाना प्रभारी अमित पांडेय मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल दोनों घायलों को अपनी गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मछरेहटा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद इलाके में मातम का माहौल है। पुलिस बाइक चालक और घटना के कारणों की जांच कर रही है।

सड़क सुरक्षा पर सवाल

इस घटना ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। तेज रफ्तार और यातायात नियमों की अनदेखी ऐसे हादसों का मुख्य कारण बन रही है। पुलिस ने लोगों से सड़क पर सतर्क रहने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।

Tags:    

Similar News