Sitapur News: सीतापुर में मंदिर और मस्जिद पर चला प्रशासन का बुलडोजर
Sitapur News: इस कार्रवाई से पहले दोनों पक्षों को मुआवजा दिया जा चुका था और सभी की सहमति भी ली गई थी। धार्मिक स्थलों को हटाने की प्रक्रिया पुलिस प्रशासन की निगरानी में पूरी की गई, जिससे किसी प्रकार का विरोध या तनाव न पैदा हो।;
सीतापुर में मंदिर और मस्जिद पर चला प्रशासन का बुलडोजर (photo: social media)
Sitapur News: यूपी के सीतापुर जिले में प्रशासन ने शुक्रवार देर रात सिधौली कोतवाली क्षेत्र में बुलडोजर कार्रवाई करते हुए एक मंदिर और मस्जिद को हटा दिया। ये दोनों धार्मिक स्थल ओवर ब्रिज की प्रस्तावित सर्विस लेन की जद में आ रहे थे, जिसके चलते यह कदम उठाया गया।
निर्माण कार्य के लिए हटाए गए धार्मिक स्थल
सिधौली कोतवाली क्षेत्र में एक ओवर ब्रिज का निर्माण प्रस्तावित है, जिसमें सर्विस लेन भी बनाई जानी है। बिसवन चौराहा स्थित यह मंदिर और मस्जिद इस निर्माण कार्य में बाधा बन रहे थे, जिस कारण प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरा दिया।
सहमति और मुआवजा मिलने के बाद कार्रवाई
प्रशासन के अनुसार, इस कार्रवाई से पहले दोनों पक्षों को मुआवजा दिया जा चुका था और सभी की सहमति भी ली गई थी। धार्मिक स्थलों को हटाने की प्रक्रिया पुलिस प्रशासन की निगरानी में पूरी की गई, जिससे किसी प्रकार का विरोध या तनाव न पैदा हो।
शांति बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात
घटना के बाद क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि यह कार्रवाई विकास कार्यों के तहत की गई है और इससे यातायात व्यवस्था सुचारू होगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन ने पहले से ही इस संबंध में जानकारी दे दी थी, जिसके चलते किसी भी पक्ष ने आपत्ति दर्ज नहीं कराई।