Sitapur News: जेल में आजम खान से मिले चंद्रशेखर आजाद, क्या ये एक नये समीकरण के हैं संकेत

Sitapur News: चंद्रशेखर आजाद ने पहले भी समाज के वंचित और पिछड़े वर्गों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी है, और उनकी आज की यह पहल भी इसी दिशा में उठाया गया कदम मानी जा रही है।

Report :  Sami Ahmed
Update:2024-11-21 11:45 IST

आजम खान से मुलाकात करने पहुंचे चंद्रशेखर आजाद  (photo: social media )

Sitapur News: सीतापुर में भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने गुरुवार को जिला कारागार पहुंचकर सपा नेता और पूर्व मंत्री आजम खान से मिले। यह मुलाकात लगभग एक घंटे से अधिक समय तक चली। चंद्रशेखर आजाद की यह मुलाकात राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। माना जा रहा है कि इस मुलाकात के पीछे दलित और मुस्लिम समाज के बीच राजनीतिक एकजुटता को मजबूत करने की रणनीति हो सकती है। यह मुलाकात समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव व बहुजन समाज पार्टी की नेता के लिए भी एक अलार्म है।

चंद्रशेखर आजाद ने पहले भी समाज के वंचित और पिछड़े वर्गों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी है, और उनकी आज की यह पहल भी इसी दिशा में उठाया गया कदम मानी जा रही है। इस मुलाकात के दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए । जेल के बाहर और आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।

मुस्लिम और दलित समाज के बीच गठजोड़ की संभावना

आजम खान, जो सपा के वरिष्ठ नेता हैं, वर्तमान में विभिन्न मामलों में जेल में बंद हैं। उनके ऊपर दर्ज मुकदमों और राजनीतिक मुद्दों को लेकर पहले से ही राज्य की राजनीति गर्म है। चंद्रशेखर आजाद की यह मुलाकात आने वाले चुनावों और राजनीतिक समीकरणों को नई दिशा दे सकती है। राजनीतिक विशेषज्ञ इस मुलाकात को मुस्लिम और दलित समाज के बीच गठजोड़ की संभावना के तौर पर देख रहे हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मुलाकात के राजनीतिक निहितार्थ आगे क्या होंगे।

मिलने के बाद चंद्रशेखर ने क्या कहा 

सीतापुर जेल में बंद सपा नेता आज़म खान से मिलने पहुंचे भीम आर्मी प्रमुख और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण ने बीजेपी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला किया। चंद्रशेखर ने सीएम योगी के नारे "बटेंगे तो कटेंगे" पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दलित, पिछड़े और आदिवासी अगर जातियों में बंटे रहेंगे, तो उनके अधिकार छिन जाएंगे और वे हाशिये पर चले जाएंगे। 6743 जातियों में बटे दलित पिछड़े आदिवासी यानी बहुजन समाज पार्टी के लोग अगर बटते रहेंगे तो उत्तर प्रदेश में कटते रहेंगे। देश में इनके अधिकार भी छीन जाएंगे और उनके पास कुछ बचेगा भी नहीं। इसीलिए आज हम रोटी रोटी के लिए अधिकारों के लिए अधिकारों के लिए मोहताज है। उन्होंने बहुजन समाज को एकजुट होने की अपील की और कहा कि केवल एकता से ही अपने हकों की रक्षा की जा सकती है।

चंद्रशेखर ने बताया कि जेल में आज़म खान की तबीयत ठीक नहीं है, उनकी आंख में संक्रमण है और स्वास्थ्य चिंता का विषय है। उन्होंने जेल में आज़म खान के साथ भोजन भी किया। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज के नेताओं और कार्यकर्ताओं को अपने हकों के लिए लड़ाई तेज करनी चाहिए। चंद्रशेखर ने बसपा प्रमुख मायावती का भी जिक्र करते हुए कहा कि वे उनका सम्मान करते हैं और उनके दीर्घायु की कामना करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मायावती ने उन्हें जनता के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ने की पूरी छूट दी है।

Tags:    

Similar News