Sitapur: धर्मांतरण का मामला, पुलिस ने आठ लोगों को किया गिरफ्तार

Sitapur: जिले में धर्मांतरण का मामला फिर से सामने आया है। जिले के हरगांव थाना क्षेत्र में एक मकान में कथित तौर पर धर्मांतरण कराया जा रहा था।;

Report :  Sami Ahmed
Update:2025-02-23 17:09 IST

sitapur news

Sitapur News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में धर्मांतरण का मामला फिर से सामने आया है। जिले के हरगांव थाना क्षेत्र में एक मकान में कथित तौर पर धर्मांतरण कराया जा रहा था। इसकी सूचना मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और इसका विरोध किया। इस दौरान धर्मांतरण करा रहे लोगों और बजरंग दल कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिससे मौके पर हंगामा हो गया।

सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए आठ लोगों को हिरासत में ले लिया। इनमें पांच महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस मकान में पिछले कई दिनों से गुप्त रूप से धर्मांतरण की गतिविधि चल रही थी। जब इसकी भनक हिंदू संगठनों को लगी, तो उन्होंने मौके पर जाकर विरोध जताया और पुलिस को सूचना दी।

फिलहाल इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति को रोका जा सके। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस धर्मांतरण के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं और इसके लिए कैसे लोगों को प्रभावित किया जा रहा था। धर्मांतरण के इस मामले ने इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस का कहना है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी अवैध धर्मांतरण करने या कराने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Tags:    

Similar News