Sitapur News: तेज रफ्तार बस ने पति-पत्नी को रौंदा, दोनों की मौके पर मौत, बच्चा घायल
Sitapur News: ताजा घटना में सीतापुर के महोली क्षेत्र के उरदौली कस्बे में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें बाइक से रिश्तेदारी से वापस लौट रहे दंपति को तेज रफ्तार बस ने कुचल दिया है।;
Sitapur News: प्रदेश में यातायात नियमों के उल्लंघन, तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने और लापरवाही बरतने के चलते लगातार लोगों की मौत हो रही है। ताजा घटना में सीतापुर के महोली क्षेत्र के उरदौली कस्बे में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें बाइक से रिश्तेदारी से वापस लौट रहे दंपति को तेज रफ्तार बस ने कुचल दिया है। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके तीन वर्षीय बेटे को मामूली चोटें आई हैं। लोगों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
कोतवाली प्रभारी विनोद मिश्रा ने जानकारी दी कि रामकोट थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी विपिन (पुत्र रमेश) अपनी पत्नी उपासना और दो वर्षीय बेटे अविनाश के साथ बाइक से रिश्तेदारी से लौट रहे थे। जब वे उरदौली में बम्हौरा मोड़ के पास पहुंचे, तो शाहजहांपुर की ओर से आ रही परिवहन निगम की तेज रफ्तार बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में विपिन और उपासना की मौके पर ही मौत हो गई। उनका बेटा अविनाश हादसे में बच गया लेकिन उसे मामूली चोटें आई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना के बाद बस को कब्जे में ले लिया गया है, लेकिन बस चालक घटनास्थल से फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है। सूत्रों का कहना है कि रोडवेज बस ड्राइवर बहुत ही बेअंदाजी से बस चलाते हैं और हादसा होने पर मौके से फरार हो जाते हैं। इन पर बाद में कोई कार्रवाई भी नहीं होती है।