Sitapur News: जेल में बंद रेप के आरोपी सांसद राकेश राठौर सहित एक अन्य महिला पर एक और FIR दर्ज
Sitapur News: यूपी के सीतापुर में रेप के आरोप में जेल में बंद कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है।;
Sitapur News: यूपी के सीतापुर में रेप के आरोप में जेल में बंद कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है। आपको बता दें कि कांग्रेस सांसद राकेश राठौर सहित एक अन्य महिला के खिलाफ शहर कोतवाली में एक और मुकदमा दर्ज किया गया है।
पत्नी को जान से मारने की धमकी दिलवाई
बातते चले की रेप पीड़िता के पति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल, पुलिस महानिरीक्षक, प्रमुख सचिव,जिलाधिकारी सीतापुर सहित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेज कर आरोप लगाया था कि कांग्रेस सांसद राकेश राठौर एक महिला को प्रार्थी के घर भेज कर उसकी पत्नी को जान से मारने की धमकी दिलवाई और विपक्षी के द्वारा यह भी संदेश भिजवाया गया कि अगर सलाह नहीं की तो तुम लोगों का हाल भी उन्नाव रेप पीड़िता जैसा ही होगा।
एक अन्य महिला के खिलाफ FIR दर्ज
वहीं, इस मामले को लेकर रेप पीड़िता के पति ने 14 फरवरी को शहर कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र दिया जिसके बाद शहर कोतवाली पुलिस ने जेल में बंद रेप के आरोपी सांसद का राकेश राठौर सहित एक अन्य महिला के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।कुल मिलाकर अगर देखा जाए तो रेप के आरोपी सांसद राकेश राठौर की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है।