Sitapur News: मेला सचिव सैयद हुसैन कादरी पर दबंगों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, रंगदारी का विवाद
Sitapur News: सैय्यद हुसैन कादरी ने बताया की सभी हमलावर असलहे से लैस थे। अवैध वसूली रंगदारी न दिये जाने के चलते जानलेवा हमला किया गया। उनका कहना है मैने किसी तरह भाग कर जान बचायी।;
Sitapur News: यूपी के सीतापुर में बिसवां के गुलजार शाह मेले में दबंगों ने दिनदहाड़े मेला सचिव सैयद हुसैन कादरी पर फायरिंग कर दी। कई राउंड फायरिंग की आवाज से मेले में अफरातफरी मच गई। दहशत के कारण दुकानदार अपनी दुकानें छोड़कर भाग गए, और जायरिनों में भी हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि साइकिल स्टैंड के ठेके को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद दबंगों ने फायरिंग की। बाबा हजरत गुलजार शाह मेला कमेटी के सचिव सैय्यद हुसैन कादरी ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उन पर दबंगों ने तीन फायर झोंक दिये गये।
कोतवाली बिसवां में दी गई तहरीर के अनुसार सैय्यद हुसैन कादरी ने आरोप लगाया कि मेला पंडाल मे मैं खड़ा था कि आबिद घोसी पुत्र अजीज घोसी, सलमान घोषी पुत्र सईद घोषी अरशद ऊर्फ मानु पुत्र अजीज घोषी एक अज्ञात सभी निवासी मोहल्ला थवई टोला ने असलहा से जान से मारने की नीयत से फायरिंग की।
सैय्यद हुसैन कादरी ने बताया की सभी हमलावर असलहे से लैस थे। अवैध वसूली रंगदारी न दिये जाने के चलते जानलेवा हमला किया गया। उनका कहना है मैने किसी तरह भाग कर जान बचायी। जान से मारने की धमकी देते हुए हमलावर भाग खड़े हुए। मेला सचिव सैय्यद हुसैन कादरी ने जान माल का खतरा बताते हुए हमलावारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। सीओ बिसवां सतीश चंद्र शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।