Sitapur News: पांच साल की बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस
Sitapur News: बच्ची बुधवार को अपने घर के बाहर खेलते समय अचानक लापता हो गई थी। परिजनों ने उसे बहुत तलाशा, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।;
sitapur news
Sitapur News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक पांच साल की मासूम बच्ची की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। बच्ची के शव के टुकड़े अलग-अलग स्थानों पर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बच्ची बुधवार को अपने घर के बाहर खेलते समय अचानक लापता हो गई थी। परिजनों ने उसे बहुत तलाशा, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। अगले दिन पुलिस को खेत में बच्ची का कटा हुआ पैर मिला। इसके बाद 100 मीटर की दूरी पर उसका धड़ भी बरामद हुआ। लेकिन अब भी बच्ची के पेट का हिस्सा गायब है। पुलिस ड्रोन और डॉग स्क्वाड की मदद से खेतों और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चला रही है।
आपको बता दें कि रामपुर मथुरा कस्बे के रहने वाले मोहित मिश्रा की 5 वर्षीय बेटी तानी दो दिन पहले घर के बाहर खेलते समय रहस्य मय ढंग से गायब हो गई थी। जिसको लेकर पिता ने थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी थी। बच्ची के शव के इस भयावह हालात को देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका आरोप है कि बच्ची की हत्या की गई और उसके शव के टुकड़े कर अलग-अलग जगह फेंके गए। दूसरी ओर, पुलिस इसे जंगली जानवर के हमले का मामला मान रही है। इस हृदयविदारक घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और गम का माहौल है। फिलहाल, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही इस गुत्थी को सुलझाने का दावा कर रही है।