Sitapur News: दुल्हन करती रही इंतजार, दूल्हा बारात लेकर हुआ फरार, पुलिस के दखल के बाद मचा हंगामा
Sitapur News: पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दूल्हे को पकड़ लिया और मौके पर लेकर आई, जिसके बाद दोनों पक्षों में जबरदस्त विवाद शुरू हो गया।;
ल्हन करती रही इंतजार, दूल्हा बारात लेकर हुआ फरार (photo: social media )
Sitapur News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के रामकोट थाना क्षेत्र में एक विवाह समारोह उस वक्त नाटकीय घटनाक्रम में बदल गया जब दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा और मौके से फरार हो गया। दुल्हन पक्ष को जब इस बात की जानकारी हुई, तो उन्होंने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दूल्हे को पकड़ लिया और मौके पर लेकर आई, जिसके बाद दोनों पक्षों में जबरदस्त विवाद शुरू हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस के एक दरोगा ने कहा, "अगर हम पर दबाव बनाया तो छावनी बना दूंगा दो मिनट में," जिससे माहौल और गर्मा गया। लड़की पक्ष ने आरोप लगाया कि चौकी पुलिस भी लड़के पक्ष का समर्थन कर रही थी और उन पर दबाव बना रही थी।
लड़की पक्ष की शिकायत पर केस दर्ज करने के निर्देश
घटना के बाद लड़की पक्ष ने एसपी चक्रेश मिश्रा से मुलाकात की और अपनी शिकायत दर्ज कराई। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लड़की पक्ष की शिकायत पर केस दर्ज करने के निर्देश दिए। साथ ही, लड़के पक्ष को भी बुलाकर पूछताछ करने के आदेश दिए गए।
इस पूरे विवाद में लड़की पक्ष ने दहेज की भारी मांग का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि दूल्हे के परिवार ने दहेज को लेकर अधिक मांगें रखीं और जब उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा। फिलहाल, इस घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास कर रही है।
दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा गेस्ट हाउस
बताते चलें कि रामकोट थाना क्षेत्र के नवीन चौक निवासी अभिषेक मिश्रा का विवाह राधा मिश्रा से तय हुआ था। देर रात में राधा मिश्रा की बारात गेस्ट हाउस में आनी थी लेकिन दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को मिली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दूल्हे को पकड़ कर लाई।