Sitapur News: गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप
Sitapur News: घटना के बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। हरगांव पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को बुलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।;

Sitapur News
Sitapur News: सीतापुर जिले के हरगांव थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव में शुक्रवार को प्रकाश बाल्मीकि के घर में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि घर में रखे तीन सिलेंडर एक के बाद एक तेज धमाकों के साथ फट गए। सिलेंडर के टुकड़े लगभग 200 मीटर दूर तक जाकर गिरे, जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रकाश बाल्मीकि अपनी बेटी की शादी के चौथी कार्यक्रम की तैयारी में जुटे थे, जिस कारण घर में अतिरिक्त सिलेंडर रखे हुए थे। हादसे के समय परिवार के सभी सदस्य प्रकाश बाल्मीकि के बड़े भाई मोहन के अंतिम संस्कार में लखीमपुर गए हुए थे। आग में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया, जिससे करीब दो लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
घटना के बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। हरगांव पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को बुलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत यह रही कि घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था, जिससे जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह हादसा हुआ होगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव में इस घटना से लोग सहमे हुए हैं।