Sitapur News: महिला खनन अधिकारी से खनन माफियाओं ने की अभद्रता और छेड़छाड़, मोबाइल भी तोड़ा
Sitapur News: महिला खनन अधिकारी अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर अवैध खनन को रोकने के लिए रामकोट थाना क्षेत्र के धनईखेड़ा गांव गई थी। जहां अवैध रूप से जेसीबी से खनन किया जा रहा था।;
Sitapur News: यूपी के सीतापुर में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है। जिला महिला खनन अधिकारी से खनन माफियाओ ने अभद्रता और छेड़छाड़ की है। खनन माफियाओं ने खनन महिला अधिकारी का मोबाइल छीन कर तोड़ डाला। महिला खनन अधिकारी अवैध मिट्टी खनन को रोकने के लिए गई थी। वहीं इस पूरे मामले को लेकर महिला खनन अधिकारी ने रामकोट थाने में खनन माफिया अरिजीत शुक्ला उर्फ छोटे भैया और दिवाकर सहित एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। यह पूरा मामला रामकोट थाना क्षेत्र का है। आपको बता दें कि महिला खनन अधिकारी अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर अवैध खनन को रोकने के लिए रामकोट थाना क्षेत्र के धनईखेड़ा गांव गई थी। जहां अवैध रूप से जेसीबी से खनन किया जा रहा था।
महिला खनन अधिकारी ने पुलिस को जो तहरीर दी है उसमें आरोप है कि बीते 6 नवंबर को जब वह अवैध खनन को रोकने गई थी तभी वहां अवैध खनन कर रहे अरिजीत शुक्ला उर्फ छोटे भैया और दिवाकर सहित एक अज्ञात ने विरोध किया और उनका मोबाइल छीनकर जमीन पर पटक दिया। इतना ही नहीं महिला खनन अधिकारी का हाथ पकड़ कर उसे धक्का दिया और उससे अभद्रता और छेड़खानी की। आरोप है कि खनन माफियाओं ने जान से मारने की धमकी दी और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।