Sitapur News: कोल्हू में फंसने से नाबालिग की दर्दनाक मौत, परिवार में मातम
Sitapur News:हादसे के वक्त पिता भी मौके पर मौजूद थे। बेटे की मौत देख पिता अचेत होकर गिर पड़े।;
कोल्हू में फंसने से नाबालिग की दर्दनाक मौत (photo: social media )
Sitapur News: सीतापुर जिले के थाना थानगांव क्षेत्र के खरेहटी गांव में गुड़ भट्ठी पर मजदूरी के दौरान मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। 15 वर्षीय विकास तिवारी की कोल्हू में फंसकर मौके पर ही मौत हो गई। विकास अपने पिता बबलू तिवारी के साथ हलीमनगर-रेउसा मार्ग पर तरसेवरा स्थित मौलाना जहीर की गुड़ भट्ठी में मजदूरी करता था।
पिता-पुत्र गरीबी के चलते मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। हादसे के वक्त पिता भी मौके पर मौजूद थे। बेटे की मौत देख पिता अचेत होकर गिर पड़े। मृतक के पिता का आरोप है कि भट्ठी संचालक जहीर ने शव को बोरी में भरकर उनके दरवाजे पर छोड़ दिया और फरार हो गया।
क्षेत्रीय विधायक मृतक के घर पहुंचे
घटना की सूचना पाकर बुधवार सुबह क्षेत्रीय विधायक ज्ञान तिवारी मृतक के घर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और थानगांव इंस्पेक्टर उमेश चंद्र चौरसिया को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। मृतक के पिता ने भट्ठी संचालक जहीर पुत्र यासीन खां के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर उमेश चंद्र चौरसिया ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच और आवश्यक कार्रवाई जारी है। इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है। गरीब परिवार का इकलौता चिराग बुझ जाने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।