Sitapur News: जिला पंचायत की बैठक में अधिशासी अभियंता संजय शर्मा मुर्दाबाद के लगे नारे, हुआ जमकर हंगामा

Sitapur News: बैठक में संजय शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई और उनके कार्यों पर गंभीर आरोप लगाए गए।;

Report :  Sami Ahmed
Update:2025-01-04 16:01 IST

जिला पंचायत की बैठक में अधिशासी अभियंता संजय शर्मा के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के लगे नारे- (Photo- Newstrack)

Sitapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सागर और जिला पंचायत सदस्यों ने अधिशासी अभियंता संजय शर्मा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को हुई जिला पंचायत सदस्यों की बैठक में 79 में से 76 सदस्य शामिल हुए और ध्वनि मत से अध्यक्ष का समर्थन किया। बैठक में संजय शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई और उनके कार्यों पर गंभीर आरोप लगाए गए।

अधिशासी अभियंता सरकार की छवि खराब कर रहे हैं- श्रद्धा सागर

अध्यक्ष श्रद्धा सागर ने आरोप लगाया कि अधिशासी अभियंता ने बिना उनके हस्ताक्षर के बिल पास कर दिए हैं और विकास कार्यों में बाधा डाल रहे हैं। सदस्यों का कहना है कि अधिशासी अभियंता सरकार की छवि खराब कर रहे हैं और जिला पंचायत में कोई भी विकास कार्य नहीं होने दे रहे।


बीजेपी जनप्रतिनिधियों पर सरकार का विरोधी होने का लगा आरोप

बैठक में कुछ बीजेपी जनप्रतिनिधियों पर भी सरकार विरोधी कार्यों के आरोप लगाए गए। जिला पंचायत सदस्यों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि संजय शर्मा को तत्काल हटाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो सभी सदस्य सीएम से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराएंगे।

इस हंगामेदार बैठक में संजय शर्मा नदारद रहे, लेकिन उनके खिलाफ सदस्यों का आक्रोश साफ नजर आया। अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों ने एकजुट होकर विकास कार्यों की राह में बाधा बनने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

Tags:    

Similar News