Sitapur News: तीर्थयात्रियों से भरा वाहन पलटा, चार गंभीर घायल
Sitapur News: सीतापुर में सिधौली कोतवाली क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरा बोलेरो वाहन पलटने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कई अन्य को चोटें आईं।;
Sitapur News : यूपी के सीतापुर में सिधौली कोतवाली क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरा बोलेरो वाहन पलटने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कई अन्य को चोटें आईं। नेपाल के कैलाली जिले के टीकापुर निवासी श्रद्धालु महाकुंभ में भाग लेने के बाद काशी और अयोध्या के दर्शन कर नैमिषारण्य जा रहे थे। यात्रा के दौरान मिश्रिख मार्ग पर बाड़ी गांव के पास अचानक एक साइकिल सवार के आ जाने से चालक नियंत्रण खो बैठा, जिससे वाहन पलटकर घिसटता चला गया।
दुर्घटना में ये लोग हुए घायल
दुर्घटना में लालूराम ढकल (49 वर्ष), उनकी पत्नी राधा ढकल (42 वर्ष), पवित्रा खनाल (40 वर्ष) और सरस्वती खनाल (51 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, चंद्रा धमाल (65 वर्ष), सिद्ध भंडारी (33 वर्ष), लोकराज खनाल (51 वर्ष), मेघराज (55 वर्ष) और वीरेंद्र खनाल (41 वर्ष) को मामूली चोटें आईं। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सिधौली लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि अन्य का इलाज सीएचसी में किया गया।