Sitapur News: सीतापुर में युवती से गैंगरेप, पुलिस ने तीनों आरोपी को किया गिरफ्तार
Sitapur News: परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को हिरासत में ले लिया ।;
युवती से गैंगरेप , तीनों आरोपी गिरफ्तार (photo: social media )
Sitapur News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मानपुर थाना क्षेत्र में तीन युवकों ने एक युवती के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
एएसपी प्रकाश कुमार ने बताया कि मानपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव में एक युवती के साथ गैंगरेप की घटना घटी है। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पीड़िता को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर जिला अस्पताल भेजा गया। युवती का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।
तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है। एएसपी प्रकाश कुमार ने कहा कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इलाके में भय और आक्रोश का माहौल
इस घटना के बाद इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि पीड़िता को न्याय मिलेगा। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है और जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।